शुभमन गिल और जैक क्रॉली की लड़ाई पर एलिस्‍टर कुक का चौंकाने वाला बयान, आखिरी ओवर के ड्रामे पर बोले- IND vs ENG सीरीज को इसकी जरूरत थी

शुभमन गिल और जैक क्रॉली की लड़ाई पर एलिस्‍टर कुक का चौंकाने वाला बयान, आखिरी ओवर के ड्रामे पर बोले- IND vs ENG सीरीज को इसकी जरूरत थी
एलिस्‍टर कुक और दूसरी फोटो में जैक क्रॉली से बात करते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल और जैक क्रॉली की आखिरी ओवर में लड़ाई हो गई थी.

एलिस्‍टर कुक का मनाना है कि सीरीज का इस ड्रामे की जरूरत थी.

शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच लॉर्ड्स टेस्‍ट के तीसरे दिन हुए घमासान पर इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी एलिस्‍टर कुक का चौंकाने वाला बयान आया है. कुक का कहना है कि भारत और इंग्‍लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज को इसकी जरूरत थी. लॉर्ड्स में भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट के तीसरे दिन भारत ने भी पहली पारी में इंग्‍लैंड के बराबर 387 रन बनाए. इसके बाद स्‍टंप होने से कुछ मिनट पहले जैक‍ क्रॉली और बेन डकेट इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के लिए क्रीज पर आए.

उन्होंने कहा- 

सभी बहुत दोस्ताना रहे, लेकिन पांच मैचों की सीरीज में ऐसा हमेशा होता है. एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेलने के बाद ऐसे कुछ छोटे-छोटे पल आते हैं.

क्रॉली के समय बर्बाद करने के चलते आखिरी मिनटों में भारतीय टीम सिर्फ एक ओवर ही फेंक पाई. दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड ने बिना किसी नुकसान पर दो रन बना लिए है. जैक क्रॉली और बेन डकेट अब चौथे दिन यानी रविवार को इंग्‍लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में ठोके 450 रन, सूर्यवंशी के साथियों का तूफान, धोनी के चेले का शतक, अंग्रेज बॉलर्स के छूटे पसीने