IND vs ENG : भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड ने पहले दिन बनाये 254 रन, शतक से एक रन दूर रहे जो रूट

IND vs ENG : भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड ने पहले दिन बनाये 254 रन, शतक से एक रन दूर रहे जो रूट
भारत के सामने शॉट खेलते जो रूट

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत ने पहले दिन चटकाए चार विकेट

IND vs ENG : 99 रन पर नाबाद रहे जो रूट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज 99 रन बनाकर नाबद रहे और शतक पूरा करने के लिए उनको एक रन और बनाना है.  लेकिन इसके लिए अब उनको 24 घंटे तक इंतजार करना होगा.  वहीं भारत के लिए पहले दिन तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, सिराज और आकाश दीप नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी ने धमाल मचाया, रेड्डी ने पहले दिन सबसे अधिक दो विकेट झटके. अब टीम इंडिया दूसरे दिन इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑल आउट करके मैच में अपनी पकड़ बनाना चाहेगी. 

जो रूट ने जमाये पैर 

दो विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए उनके धाकड़ बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप ने पारी को संभाला. रूट और पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई और तभी पोप 104 गेंद में चार चौके से 44 रन बनाकर चलते बने और जडेजा ने काफी देर बाद सफलता दिलाई. इसके बाद हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने फिर से इंग्लैंड को संभाला. रूट पहले दिन के अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 191 गेंद में नौ चौके से 99 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि बेन स्टोक्स ने भी 102 गेंद में 39 रन की नाबद पारी खेली.  इन दोनों की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक चार विकेट पर 251 रन का टोटल बनाया.  

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बर्मिघम में 500 से अधिक की लीड के बावजूद टीम इंडिया ने क्यों नहीं की थी पारी घोषित? गौतम गंभीर ने अब बताई अंदर की बात

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत की लॉर्ड्स टेस्ट मैच में वापसी होगी या नहीं ? BCCI ने दी बड़ी अपडेट