'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं', लॉर्ड्स में विकेट लेने के बाद डिओगो होटा को लेकर इमोशनल हुए मोहम्‍मद सिराज, स्‍टार फुटबॉलर को दी श्रद्धांजलि

'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं',  लॉर्ड्स में विकेट लेने के बाद डिओगो होटा को लेकर इमोशनल हुए मोहम्‍मद सिराज, स्‍टार फुटबॉलर को दी श्रद्धांजलि
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने डिओगो होटा को श्रद्धांजलि दी.

डिओगो होटा का बीते दिनों एक्‍सीडेंट में निधन हो गया था.

England vs India 2025: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट में विकेट लेने के बाद डिओगो होटा को श्रद्धांजलि दी. डिाओगो के निधन से सिराज भी काफी बड़ा झटका लगा है. वो एजबेस्‍टन में खेले गए पिछले मैच में ही होटा को श्रद्धांजलि देना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं पाया. जिसके बाद उन्‍होंने बीते दिन लॉर्ड्स में जेमी स्मिथ का विकेट डिओगो को डेडिकेड किया.

जब हम पिछले मैच (एजबेस्टन टेस्ट) के लिए आ रहे थे, तो हमें पता चला कि डियागो होटा की एक दुर्घटना में मौत हो गई. मैं पुर्तगाल का फैन हूं, क्योंकि CR7 उनके लिए खेलते हैं. मैं इमोशनल हो गया था और मैं आखिरी मैच में ही उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता था.

 

सिराज ने कहा-

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. हम किसके लिए लड़ रहे हैं? हम किसके लिए काम कर रहे हैं? हमें कल का कुछ पता नहीं. जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है मैं उनकी मौत के बारे में जानकर हैरान रह गया, वो भी एक कार दुर्घटना में.

सिराज ने कहा-