टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की द ओवल के पिच क्यूरेटर से बहस हो गई. द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से चार अगस्त के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की तैयारी के लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर को पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस करते हुए देखा गया. गंभीर क्यूरेटर पर भड़क गए और कहा कि हमें मत बताओ कि क्या करना है.
हालांकि भारतीय टीम या सरे क्रिकेट काउंटी की तरफ से इस घटना पर कोई आधिकारिक रिएक्शन नहीं आया है. एक वीडियो में गंभीर को क्यूरेटर की ओर उंगली उठाते और चिल्लाते हुए कह कि आप हमें मत बताओ कि हमें क्या करने की जरूरत है. भारतीय टीम सोमवार को मैनचेस्टर से लंदन पहुंची और मंगलवार को टीम का पहला ट्रेनिंग सेशन था. टीम इंडिया के लिए सीरीज का आखिरी टेस्ट काफी अहम है, क्योंकि शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है.
सीरीज से जुड़ा एक और विवाद
इंग्लैंड-भारत सीरीज में एक और विवाद जुड़ गया. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल, जैक क्रॉली पर अपना आपा खो बैठे थे, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर एक अतिरिक्त ओवर से बचने के लिए समय बर्बाद किया था. इसके बाद मैनचेस्टर में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स के आखिरी घंटे में टेस्ट ड्रॉ कराने के अनुरोध को ठुकरा दिया था, जिस वजह से जडेजा की इंग्लैंड के प्लेयर्स से बहस हो गई थी.