IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी से सबका दिल जीता. जबकि बेन स्टोक्स ने भी गेंदबाजी के साथ-आठ बल्ले से कमाल किया. ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने के बाद जब माइकल वॉन से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.
सिराज ने झटके 23 विकेट
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेल. वहीं सिराज ने बिना रुके और थके हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले खेल. इस दौरान सिराज ने कुल 185.3 ओवर फेंके और सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट हासिल किये. इसके विपरी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने चार टेस्ट मैच खेले और कंधे में दिक्कत के चलते अंतिम टेस्ट मैच से नाम वापस ले लिया था और उन्होंने 17 विकेट झटके. लेकिन सिराज ने पांचों टेस्ट मैच खेलकर अपनी फिटनेस का बेजोड़ नमूना पेश किया है. टीम इंडिया अब अगले माह सितंबर माह में एशिया कप खेलते नजर आएगी और सिराज को इसके लिए रेस्ट दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-
Duleep Trophy 2025 Squads: अब तक 5 टीमों का ऐलान, यहां जानें कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैदर अली रेप के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार, नाक कटने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत किया सस्पेंड