IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इसके तीसरे दिन टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. तभी दिन के पहले सेशन की समाप्ति से पहले केएल राहुल की सेंचुरी पूरी करवाने के लिए पंत ने रिस्की सिंगल लिया और वह रन आउट होकर पवेलियन चलते बने. इस बात को तीसरे दिन के खेल के बाद केएल राहुल ने स्वीकारा भी. जबकि भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का गुस्सा ऋषभ पंत की हरकत पर फूटा.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में ठोके 450 रन, सूर्यवंशी के साथियों का तूफान, धोनी के चेले का शतक, अंग्रेज बॉलर्स के छूटे पसीने
अजय जडेजा का फूटा गुस्सा
74 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल की सेंचुरी के लिए विकेट गंवाने वाले पंत को लेकर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अजय जडेजा ने कहा,
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में अपनी पिछली आठ पारियों में से सात में फिफ्टी प्लस रन बनाए हैं. इसलिए वो लगातार रन बना रहे हैं. लेकिन लगातार रन बनाने के साथ-साथ वह लगातार स्टुपिड चीजें भी करते जा रहे हैं.
जडेजा ने आगे कहा,
उन्होंने लॉर्ड्स में जिस तरह की पारी खेली और जिस स्टाइल से वह रन आउट हुए हैं. ऐसा काम सिर्फ वही कर सकते हैं. मुझे कई बार हैरानी होती है कि वो कैसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. रिस्क के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करना दिखाता है कि वो कितने स्पेशल खिलाड़ी हैं. लेकिन शाम होते-होते वो कुछ ऐसा कर जाते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं. आप कमांडिंग पोजीशन में थे और उस सेशन में 100 से अधिक रन बना चुके थे. इसके बावजूद ऐसा करना काफी हैरानी भरा रहा.