IND vs ENG : ओवल में सीरीज हार की दहलीज पर पहुंचा भारत तो जडेजा ने टीम इंडिया को सुनाया, कहा - हारने का दबाव इतना...

IND vs ENG : ओवल में सीरीज हार की दहलीज पर पहुंचा भारत तो जडेजा ने टीम इंडिया को सुनाया, कहा - हारने का दबाव इतना...
रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

IND vs ENG : टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भड़के अजय जडेजा

IND vs ENG : अजय जडेजा ने टीम इंडिया की अप्रोच पर उठाये सवाल

IND vs ENG : शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब इंग्लैंड में सीरीज हार की दहलीज पर नजर आ रही है. इंग्लैंड को सीरीज जीत के लिए जहां 35 रन और बनाने हैं तो टीम इंडिया को मैच व सीरीज बचाने के लिए इसके अंदर ही चार विकेट और लेने हैं. इस संकट की स्थिति में फंसी टीम इंडिया को अंतिम दिन गेंदबाज की जादू करके निकाल सकते हैं. जबकि भारत के पूरे इंग्लैंड दौरे को लेकर पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने शुभमन गिल वाली टीम इंडिया को सुना डाला. जडेजा का माना है कि हम सिर्फ हालात के अनुसार ही बदलते रहे.

एक दबाव हारने का होता है और एक उससे भी बड़ा होता है, जब आप जीत के करीब होते हैं. क्योंकि तब तक आप नथिंग टू लूस (कुछ भी खोने का डर नहीं होना) खेल रहे होते हैं. ठीक उसी तरह दबाव आप से तब हट जाता है जब मैच आपके हाथ से निकल जाता है. ये फर्क हमें दोनों टीमों के बीच में पूरी सीरीज में नजर आया है.

जडेजा ने आगे भारत और इंग्लैंड टीम की अप्रोच को लेकर कहा,

इस पूरी सीरीज में एक टीम (भारत) हारने या जीतने के दबाव में खेलती रही है. दूसरी टीम (इंग्लैंड) जो मर्जी हालात हो वैसे ही खेलती चली गई. वो दबाव लेते नहीं हैं और हम मूमेंट के हिसाब से ऊपर नीचे होते रहे हैं. पूरी सीरीज में यही चीज नजर आई. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच से लेकर आखिरी टेस्ट मैच तक अपना टीम सेलेक्शन और सब कुछ जो उनको ठीक लगा, उसे करते चले गए. जबकि हम हालात के अनुसार बदलाव करते चले गए. यानी रिएक्टिव रहे और वो प्रोएक्टिव क्रिकेट खेले.

Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट मैच के बीच टीम इंडिया से क्यों किया गया बाहर? वर्कलोड नहीं बल्कि सामने आई बड़ी वजह

IND vs ENG : शुभमन गिल और गौतम गंभीर की प्लानिंग पर बरसे अश्विन, ओवल टेस्ट के बीच कहा - आपको पता ही नहीं कब स्पिनर्स...