England vs India series 2025: दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने शुक्रवार (25 जुलाई) को 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर जेमी स्मिथ को आउट करके इस मैच में अपना खाता खोला और फिर लियाम डॉसन का भी विकेट लिया. चौथे दिन के खेल के सुबह के सेशन में डॉसन का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के 100 विकेट पूरे हो गए है.
इशांत के रिकॉर्ड की बराबरी
डॉसन के विकेट ने बुमराह के इंग्लैंड में टेस्ट विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी, जिससे उन्होंने इशांत शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत के लिए 311 टेस्ट विकेट लेने वाले इशांत ने इंग्लैंड में कुल 15 टेस्ट (14 इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) खेले हैं और 51 बल्लेबाजों को आउट किया है.
बुमराह के पास अब इंग्लैंड में सबसे सफल एशियाई टेस्ट गेंदबाज बनने का मौका है. इसके लिए उन्हें मौजूदा मैच में तीन और विकेट लेने होंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम है. अपने 17 साल के टेस्ट करियर में अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 53 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.