IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज का नजारा पेश किया. बुमराह ने पांच विकेट हॉल लेकर लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में चार साल बाद वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर को लेकर बुमराह ने अब अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ बातचीत में बड़ा खुलासा किया.
इंजरी के दौरान उसने मुझे मैसेज किया था और हमारे बीच काफी बातचीत होती थी. मैं वाकई बहुत खुश हूं कि जिस फॉर्मेट को वो सबसे अधिक प्यार करता है, उसमें वापस की है.
आपका एक ही करियर होता है
जसप्रीत बुमराह ने आगे अपनी गेंदबाजी और टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा,
मैं सच में मीडिया वगैरह के बारे में ज़्यादा नहीं सोचता, मुझे अपने टेस्ट करियर पर बहुत गर्व है. मैंने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है और इस सफ़र से बहुत खुश हूं. टेस्ट करियर की शुरुआत से लेकर अब तक कई बदलाव हुए हैं. जैसे कि मेरे बाल काफ़ी सफ़ेद हो गए हैं, मैं शादीशुदा हूं और मेरा एक छोटा बेटा भी है. मैं हमेशा अपने गेम पर काम करता रहता हूं, मेरे अंदर इस गेम के लिए भूख हमेशा से जिंदा है. मैं खुद को चैलेन्ज देता रहता हूं और आपका एक ही करियर होता है. उसके बाद तो आपके पास आराम करने का काफी समय होता है, मैं खुद को इसी तरह प्रेरित करता हूं.