IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया जहां बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं. बल्कि हमेशा 140 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बुमराह की रफ्तार इस मैच में इतनी धीमी पड़ गई कि वो 125 से 130 की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आए. जिस पर अब रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया.
बुमराह इस मैच की शुरुआत से ही फ़्लैट नजर आ रहे थे, उनकी स्पीड औसत स्पीड से चार या पांच मील कम नजर आई. वह 130 या 131 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे.
बुमराह को लेकर पोंटिंग ने आगे कहा,
बुमराह ने हेडिंग्ले में पहले मैच में सीरीज़ की शुरुआत ज़ोरदार तरीके से की थी, जहां उन्होंने लय और गति के साथ गेंदबाज़ी की, नियमित रूप से 140 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते नजर आ रहे थे और पहली पारी में पांच विकेट लिए. वह बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की, जहां उन्होंने सात विकेट लेकर फिर से प्रभावित किया.
बुमराह ने फेंका 33 ओवर का स्पेल
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया जहां बैकफुट पर नजर आ रही है. वहीं उनके धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रंग में नजर नहीं आए हैं. बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 33 ओवर लंबा स्पेल फेंका , जिसमें उनके नाम निचले क्रम के जेमी स्मिथ और स्पिनर लियाम का विकेट रहा. सिर्फ दो विकेट के साथ बुमराह को संतोष करना पड़ा और बीच में उनका पैर भी मुड़ गया था. जिससे उनको एंकल से जूझना भी पड़ा था. वहीं भारत ने चौथे दिन की समाप्ति तक केएल राहुल (87) और शुभमन गिल (78) की नाबाद पारी से दो विकेट पर 174 रन बना लिए थे और वो मैच में अभी 137 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया यहां से जीत तो नहीं बल्कि पूरे दिन खेलकर मैच बराबरी पर समाप्त कर सकती है.