'मैं नहीं जानता गेंद कैसे बनती है', जो रूट ने ड्यूक्स बॉल विवाद पर टीम इंडिया को सुनाया, कहा - बार-बार डिमांड करने से...

'मैं नहीं जानता गेंद कैसे बनती है', जो रूट ने ड्यूक्स बॉल विवाद पर टीम इंडिया को सुनाया, कहा - बार-बार डिमांड करने से...
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जो रूट

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड के जो रूट ने लॉर्ड्स में जड़ा शतक

IND vs ENG : जो रूट ने ड्यूक्स बॉल पर तोड़ी चुप्पी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेल जाने वाले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक्स गेंद को लेकर विवाद ने काफी तूल पकड़ा. क्योंकि दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को एक नहीं बल्कि दो-दो बार गेंद बदलनी पड़ी और वह मिलने वाली बॉल से काफी नाराज नजर भी आए. जिससे टीम इंडिया को अंतिम तीन विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और 100 से अधिक रन भी लुटाने पड़े. ऐसे में गेंद बदलने के चक्कर में भारत के मूमेंटम खराब हुआ तो तमाम दिग्गजों ने ड्यूक्स गेंद की क्वालिटी पर सवाल उठाया. जिस पर अब जो रूट ने विस्फोटक बयान दिया है. 

मैं नहीं जानता कि गेंद कैसे बनाई जाती है लेकिन इतना पता है ये हाथ से बनती है. इसलिए दो गेंद एक जैसी नहीं हो सकती है और इस गर्मी के मौसम में ये चीज हमारे लिए एक अपवाद जैसी है. इतनी सख्त और तेज आउटफील्ड की आदत नहीं है. जिससे गेंद का आकार अगर बिगड़ता है तो उसे बदला जाना चाहिए. मगर इसे एक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. 


जो रूट ने आगे कहा, 

गेंद को बदलना खेल को एक आयाम देता है और खिलाड़ियों को इतना कुशल होना चाहिए कि वह इन सब चीजों से खुद को ढाल सके. इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि गेंद स्विंग हो रहा है, या स्विंग करना बंद कर दे. आपको कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालना सीखना चाहिए ना कि बार-बार गेंद को बलदने की डिमांड करनी चाहिए. 

इंग्लैंड ने बनाए 287 रन 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने गेंद नहीं बदलने जाने तक इंग्लैंड के 271 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद गेंद बदली तो फिर काफी पुरानी गेंद मिलने से निचले क्रम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया कही न कहीं बैकफुट पर चली गई और इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे. भारत के लिए दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया. 

ये भी पढ़ें :-