KL Rahul Century Record : केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में शतक जड़कर किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय जांबाज

KL Rahul Century Record : केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में शतक जड़कर किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय जांबाज
लॉर्ड्स में शतक जमाने के बाद केएल राहुल

Story Highlights:

KL Rahul Century Record :केएल राहुल ने लॉर्ड्स में ठोका शतक

KL Rahul Century Record : लॉर्ड्स में राहुल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

KL Rahul Century Record : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैक के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. राहुल ने 176 गेंद में 13 चौके से शतक पूरा किया और वह लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में दो टेस्ट शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के भी एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है. 

सचिन के क्लब में बनाई जगह 

वहीं केएल राहुल अब सेना (SENA) देशों में 10 और उससे अधिक शतक जमाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने. जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर के क्लब में जगह बना ली है. 

घर से बाहर सेना (SENA) देशों में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बैटर :- 

26 - सचिन तेंदुलकर
22- विराट कोहली
15 - रोहित शर्मा
13 - राहुल द्रविड़
13 - सौरव गांगुली
10- केएल राहुल


वहीं मैच की बात करें तो राहुल के शतक से ठीक पहले ऋषभ पंत 74 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. जिससे चौथे विकेट के लिए  141 रन की साझेदारी का अंत हुआ. पंत के बाद राहुल ने शतक पूरा किया और इसके तुरंत बाद वो भी चलते बने. जिससे खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 387 रन के जवाब में पांच विकेट पर 286 रन बना लिए थे. 

रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की ड्यूक्स बॉल का उड़ाया मजाक, अंपायर्स को सुनाते हुए कहा - इन बॉल को बॉक्स में क्यों...