केएल राहुल की इंग्लैंड में कातिलाना फॉर्म का नासिर हुसैन ने खोला राज, जानिये क्या है उनकी नोटबुक का किस्सा ?

केएल राहुल की इंग्लैंड में कातिलाना फॉर्म का नासिर हुसैन ने खोला राज, जानिये क्या है उनकी नोटबुक का किस्सा ?
केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs ENG : 500 से अधिक रन इस सीरीज में बना चुके हैं राहुल

IND vs ENG : चौथे टेस्ट में तीसरा शतक जड़ना चाहेंगे राहुल

IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड में केएल राहुल अभी तक आठ पारी खेल चुके हैं और इसमें उनके नाम अभी तक दो शतक और दो फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं. इतना ही नहीं पिछले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ वह उस मैदान पर दो शतक ज़माने वाले दूसरे भारतीय बने थे. राहुल की बैटिंग को लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उनसे मुलाकाट का एक किस्सा शेयर किया.

जब मैं भारत गया था तो केएल राहुल एक एड शूट कर रहे थे. मैंने इस दौरान उनसे पूछा कि आप तैयारी कब शुरू करने वाले हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी एक छोटी सी नोटबुक निकालने वाला हूं, जिसमें पिछले इंग्लैंड दौरे के कुछ नोट लिखे हैं. मैं उनको पढूंगा और फिर उसी के हिसाब से तैयारी करूंगा. मेरे ख्याल से राहुल ने उसी चीज को फिर से दोहराया है.

500 से अधिक रन बना चुके हैं राहुल

केएल राहुल की बात करें तो वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में तीसरी बार इंग्लैंड दौरे पर हैं. साल 2018 के इंग्लैंड दौरे पर राहुल ने चार टेस्ट मैच खेले लेकिन एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. इसके बाद राहुल ने साल 2021 में शानदार वापसी करते हुए लॉर्ड्स में 129 रन की पारी खेली. जबकि इस दौरे पर भी लॉर्ड्स में शतक जड़ते हुए राहुल अभी तक चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं. जबकि इंग्लैंड में उनके नाम 13 टेस्ट मैचों में 44.88 की औसत से 1122 रन हो चुके हैं. जिसमें चार शतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : करुण नायर को मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? बैटिंग कोच ने कहा - गौतम गंभीर और...

Rishabh Pant : ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बैटिंग करने आएंगे या नहीं ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दी बड़ी अपडेट