IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मैच से जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के चलते बाहर हो गए तो उनकी जगह टीम में जैकब बेथेल को शामिल किया. अपने करियर का सिर्फ चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरे जैकब कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ छह रन के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार बन गए. अब जैकब के सेलेक्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाया और बड़ा बयान दिया.
मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को चुना, जिसने क्रिकेट नहीं खेला. इसने सारे लोगों के सामने आना और मैच खेलना, जिसमें सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया आपको देख रहे है तो चीजें आसान नहीं होती हैं. अगर ये सब इतना आसान होता तो हर कोई टेस्ट क्रिकेट खेल लेता. उन्होंने इस समर में सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला और 21 साल के बच्चे को आप इस कंडीशन में डाल कर सफल होने का मौका दे रहे हैं. ये हैरान करने वाला और बिल्कुल असाधारण लगता है.
इंग्लैंड की टीम भारत से 52 रन पीछे
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 224 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. इसके बाद लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ही फिफ्टी जड़ सके. इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें :-