मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश टीम को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले स्लेजिंग पर दी चेतावनी, बोले- खिलाड़ियों को...

मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश टीम को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले स्लेजिंग पर दी चेतावनी, बोले- खिलाड़ियों को...
मोहम्मद सिराज ने दिया इंग्लैंड को झटका.

Story Highlights:

हैरी ब्रूक ने स्लेजिंग के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था.

इंग्लिश टीम ने आखिरी दिन के खेल में काफी स्लेजिंग की थी.

IND vs ENG:  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में दोनों टीमों के बीच स्लेजिंग के वार देखने को मिले थे. जो टीम भी बॉलिंग कर रही थी वह बल्लेबाजों को मानसिक रूप से परेशान करने की कोशिश कर रही थी. इसमें भारतीय खिलाड़ी भी पीछे नहीं थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कई मौकों पर इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी गेंदों के साथ ही तंज से परेशान किया था. उन्होंने मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को इस बारे में सावधान किया है. उनका कहना है कि ऐसा अगले मुकाबले में भी जारी रहेगा.

सिराज ने चौथे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्लेजिंग कभी कभी जरूरी होती है. उनका मानना है कि बाकी बचे दो टेस्ट में भी यह जारी रहेगी. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कभीकभार स्लेजिंग की जरूरत पड़ती है. इससे बल्लेबाज का ध्यान भंग हो सकता है. अगर वह ज्यादा ही रक्षात्मक है तब हो सकता है कि कुछ बोलने से वह अलग करने की कोशिश करे. ऐसा पहले से तय नहीं हो सकता लेकिन हां एक तेज गेंदबाज के रूप में जब इस तरह के माइंड गेम काम करते हैं मजा आता है. जैसे (जो) रूट को बोला लास्ट मैच में कि बैजबॉल कहां गया. यह मजेदार था. 

सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ब्रिटिश पत्रकार ने पूछा कि क्या स्लेजिंग आगे के मैचों में भी जारी रहेगी तो उन्होंने हामी में जवाब दिया. 

मोहम्मद सिराज ने ड्यूक्स गेंद पर भी दिया जवाब

 

भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान ड्यूक्स गेंद के जल्द ही मुलायम पड़ने की समस्या देखी गई. इस बारे में सिराज ने कहा कि 2021 में जब यहां खेलने आए थे तब गेंद अलग थी. इस बार गेंद काफी जल्दी अपना आकार गंवा दे रही है. जब ऐसा होता है तो तब बैक स्पिन के साथ बॉलिंग नहीं करा सकते. लेकिन इसके हिसाब से ढलना होगा. हमेशा मददगार हालात नहीं मिलते हैं.