England vs India series 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाया है और टेस्ट क्रिकेट में ‘आधे अधूरे क्रिकेटर’ वाले रवैये पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार रेड्डी की चोट के बाद भारत ने ठाकुर को टीम में शामिल किया, लेकिन सिद्धू इससे संतुष्ट नहीं हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा-
आप उन्हें पर्याप्त गेंदबाजी नहीं करवाते और फिर बल्लेबाजी बढ़ाने के लिए अपनी गेंदबाजी से समझौता कर लेते हैं. मुझे नहीं लगता कि आधे अधूरे क्रिकेटर्स आपको विदेश में कभी मैच जिता पाएंगे. उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसे स्तर के खिलाड़ी को भी अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद पहले टेस्ट मैचों में विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ा था.यहां तक कि जडेजा भी पहले दो टेस्ट मैचों में रफ पिच पर विकेट नहीं ले पाए थे. बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण, एक ऑलराउंडर के तौर पर, बेहतरीन.
उन्होंने जडेजा की तारीफ करते हुए विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की जरूरत पर जोर दिया. सिद्धू ने आठवें नंबर पर एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर रखने के मुद्दे पर भी सवाल उठाए.
अगर सात नहीं कर सकते तो आठ भी नहीं कर पाएंगे. मैं यह बात बार-बार दोहरा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह फिर से एक समझौता है और मुझे लगता है कि यह भारत के पक्ष में नहीं जाएगा.
पहले दिन स्टंप होने तक भारत ने चार विकेट पर 264 रन बनाए. सिद्धू ने स्वीकार किया कि भारत ने दबदबा बनाया.