नवजोत सिंह सिद्धू की विराट कोहली से रिटायरमेंट को लेकर स्‍पेशल रिक्‍वेस्‍ट, बोले- पुरानी व्‍यवस्‍था बदलनी चाहिए, मगर..

नवजोत सिंह सिद्धू की विराट कोहली से रिटायरमेंट को लेकर स्‍पेशल रिक्‍वेस्‍ट, बोले- पुरानी व्‍यवस्‍था बदलनी चाहिए, मगर..
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली के टेस्‍ट से संन्‍यास लेने की चर्चा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने टेस्‍ट खेलते रहने के लिए अपील की.

कोहली को इंग्‍लैंड दौरे के लिए बताया टीम का सबसे अहम खिलाड़ी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अनुभवी विराट कोहली की मौजूदगी भारत के लिए अहम होग. सिद्धू का कहना है कि कोहली को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलना जारी रखना चाहिए और संन्यास लेने की अपनी इच्छा को छोड़ देना चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली ने बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में बता दिया है, जिसके बाद से ही क्रिकेट की दुनिया में हलचल मची हुई है.

IPL 2025 के सस्‍पेंड होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कैसे होंगे तीन बड़े फायदे? यहां जानें पूरा मामला

कोहली को लेकर टेस्‍ट क्रिकेट से उनकी संन्‍यास की खबर भारत की इंग्लैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज से ठीक पहले आई. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद भारतीय रेड-बॉल क्रिकेट को एक और बड़ा झटका उस वक्‍त लगा, जब कोहली ने स्पष्ट रूप से संन्यास लेने की इच्छा जताई.हालांकि बीसीसीआई ने कथित तौर पर कोहली से अपने फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा है.

टीम के लिए क्‍यों अहम हैं कोहली?

सोशल मीडिया पर शेयर किए एक वीडियो में सिद्धू ने बताया कि कोहली की लीडरशिप और अनुभव भारतीय टीम के लिए क्यों अहम है, जो रोहित और कोहली दोनों की अनुपस्थिति में अब अपेक्षाकृत कम अनुभव वाली दिखती है. वीडियो में सिद्धू ने कहा-