प्रसिद्ध कृष्णा को एजबेस्टन टेस्ट में जमकर पड़ी मार तो फैंस का फूटा गुस्स्सा, बोले - 'बिजनेस क्लास टिकट दूंगा, वापस आ जाओ'

प्रसिद्ध कृष्णा को एजबेस्टन टेस्ट में जमकर पड़ी मार तो फैंस का फूटा गुस्स्सा, बोले - 'बिजनेस क्लास टिकट दूंगा, वापस आ जाओ'
प्रसिद्ध कृष्णा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड.

Story Highlights:

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में लुटाये 23 रन

प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं मिला एक भी विकेट

IND vs ENG : बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज ने जहां छह विकेट लिए तो आकाश दीप के नाम भी चार विकेट रहे. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जमकर मार पड़ी और एक समय तो वह करीब आठ की इकॉनमी से रन लुटा रहे थे. बाद में प्रसिद्ध ने शानदार गेंदबाज से रन तो कम किये मगर विकेट उनके नाम नहीं रहा तो फिर फैंस का गुस्सा प्रसिद्ध पर जमकर फूटा. 

 

प्रसिद्ध कृष्णा पर बरसे फैंस 


प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिनर्स जडेजा व वाशिंगटन सुंदर की नाकामी के चलते इंग्लैंड की टीम ने 84 रन पर पांच विकेट खोने के बाद 407 रन का विशाल टोटल खड़ा किया और वह पहली पारी में टीम इंडिया से 180 रन ही पीछे रही. यही कारण था कि फैंस का गुस्सा प्रसिद्ध कृष्णा पर फूटा और एक यूजर ने कहा कि मैं बिजनेस क्लास का टिकट दे दूंगा आपको वापस आ जाना चाहिए तो कई यूजर ने उनको टीम से बाहर करने की मांग रख दी. 

पहले टेस्ट में भी जमकर रन कृष्णा ने लुटाये थे 


प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में भी प्रभावित नहीं कर सके थे और पहली पार में 128 रन देकर तीन विकेट तो उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 92 रन लुटाकर दो विकेट हासिल किये थे. इस तरह कृष्णा लगातार इंग्लैंड के खिलाफ रन लुटा रहे हैं तो उनको तीसरे लॉर्ड्स में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है. कृष्णा की जगह बुमराह की वापसी होगी और बुमराह के साथ सिराज व आकाश दीप खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

IND vs ENG : सिराज के 6 विकेट लेने पर अर्शदीप सिंह ने बुमराह का नाम लेकर लिए उनके मजे, कहा - डायलॉग बदल दो सिर्फ जस्सी भाई नहीं...VIDEO