फुटबॉलर बना तेज गेंदबाज, क्रिकेट मैदान पर दिखा अजीब नजारा, अग्रेंज फैंस बोले- लॉर्ड्स टेस्ट के लिए फ्री हो क्या

फुटबॉलर बना तेज गेंदबाज, क्रिकेट मैदान पर दिखा अजीब नजारा, अग्रेंज फैंस बोले- लॉर्ड्स टेस्ट के लिए फ्री हो क्या
क्रिकेट खेलते हुए सीन लॉन्गस्टाफ

Story Highlights:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो में फुटबॉलर को गेंदबाजी करते देखा गया

न्यूकैसल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मिड फील्डर सीन लॉन्गस्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीन एक फुटबॉलर हैं. लेकिन क्रिकेट मैदान पर उन्हें क्रिकेट खेलते देखा गया. वो टाइनीमाउथ क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे और इस दौरान उन्हें मीडियम पेस गेंदबाजी करते देखा गया. ये फुटबॉलर व्हाइट्स में दिख रहा था. ऐसे में उन्हें बैटर को lbw भी आउट कर दिया. उनके विकेट लेते ही उनकी टीम जश्न मनाने लगी. अंत में उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

27 साल के ये गेंदबाज अंग्रेज फुटबॉलर है. ऐसे में फिलहाल इस खिलाड़ी की मार्केट वैल्यू 200 करोड़ के आसपास है. वो न्यूकैसल यूथ टीमों के साथ साल 2015-16 से हैं. इस खिलाड़ी ने 171 प्रीमियर लीग मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 10 गोल और 9 असिस्ट

बता दें कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में संघर्ष कर रही है. टीम की बॉलिंग अटैक ज्यादा खास नहीं कर पाई. पाटा पिच पर भारत ने काफी रन बनाए.भमन गिल की अगुआई में भारत एजबेस्टन में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने से सिर्फ सात विकेट दूर है. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को सात विकेट की दरकार है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 427 रन पर पारी घोषित कर इंग्‍लैंड के सामने 608 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. इसके बाद चौथे दिन स्टंप्स से पहले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. जैक क्रॉली जीरो पर आउट हो गए, बेन डकेट भी टिक नहीं पाए और सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जो रूट आउट हो गए. मोहम्‍मद सिराज और आकाश दीप मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत के करीब लेकर जा रहे हैं.

'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO