Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बैटिंग करने आएंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट
ऋषभ पंत की इंजरी पर बड़ी अपडेट

Story Highlights:

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत ने दी बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Update : ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे या नहीं

Rishabh Pant Update : टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को लॉर्ड्स के मैदान में 387 रन पर रोका. भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक पांच विकेट हॉल जसप्रीत बुमराह ने लिया. जबकि आकाश दीप को एक भी विकेट नहीं मिला. अब पहली पारी में विकेटकीपिंग के दौरान इंजर्ड होने वाले ऋषभ पंत बैटिंग करने आएंगे या नहीं, इसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 

ऋषभ पंत पर आई बड़ी अपडेट 


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत लॉर्ड्स के मैदान में जैसे ही इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हुई. उसके बाद बैटिंग करते नजर आए. पंत के साथ बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी मौजूद थे और उनके हाथ की अंगुली पर भी नजर बनाये रखे थे. अब पंत बैटिंग नेट्स में नजर आए तो इससे साफ़ है कि वह भारत के लिए बल्लेबाजी करने को पूरी तरह से तैयार हैं. 


स्मिथ और कार्स ने कराई इंग्लैंड की वापसी 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के एक समय टीम इंडिया ने 271 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने 51 रन की पारी खेली तो ब्रायडन कार्स ने भी 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए भारत के सामने पहली पारी में 387 रन का मजबूत स्कोर बनाया. अब टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो हर हाल में बड़ा टोटल बनाना होगा. 

ये भी पढ़ें :-