आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अब ये दोनों खिलाड़ी कभी भी टेस्ट टीम इंडिया की सफ़ेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे. रोहित शर्मा के संन्यास को फैंस हजम कर ही पाए थे कि कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट छोड़कर सभी को गहरा सदमा दे दिया. अब सवाल उठता है कि अगले माह टेस्ट टीम इंडिया जब इंग्लैंड के कठिन दौरे पर जाएगी तो विराट कोहली की जगह नंबर चार पर कौन खेलेगा. इसको लेकर वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया.
वसीम जाफर ने क्या कहा ?
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने विराट कोहली की जगह नंबर चार पर खेलने के लिए शुभमन गिल का नाम लेते हुए न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से शुभमन गिल सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में ओपनिंग करते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब सिर्फ वही जगह ले सकते हैं और उनको नंबर चार पर आना चाहिए. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में आना चाहिए. जबकि राहुल को ओपनिंग में आगे खेलते रहना चाहिए. इसलिए जो चीज टूटी नहीं उसे नहीं बदला जाना चाहिए.
रोहित और कोहली की कौन लेगा जगह ?
टीम इंडिया को अगले माह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस सीरीज से पहले जहां टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. वहीं रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को एक सॉलिड ओपनर लाना होगा. जबकि विराट कोहली की जगह नंबर चार पर कौन आता है, ये भी देखने वाला होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल का आगाज भी करेगी.
ये भी पढ़ें :-