यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में खत्म किया 51 साल का लंबा इंतजार, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे ओपनर

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में खत्म किया 51 साल का लंबा इंतजार, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे ओपनर
बैटिंग के दौरान यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है

जायसवाल 51 साल बाद मैनचेस्टर में फिफ्टी ठोकने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जायसवाल ने जैसे ही मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अर्धशतक ठोका उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी ठोकी.  इस तरह वो साल 1974 के बाद मैनचेस्टर के मैदान पर अर्धशतक ठोकने वाले पहले भारतीय ओपनिंग बैटर बने.

ऐसे में भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक दशक के बाद कोई टेस्ट खेल रही है. जायसवाल ने केएल राहुल के साथ 94 रन की ओपनिंग साझेदारी की. 

बता दें कि भारत ने मैनचेस्टर के मैदान पर पिछले दो दशकों से सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं. साल 1990 में सचिन ने इस मैदान पर पहला टेस्ट शतक ठोका. वहीं पहली पारी में टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन बनाए थे. और ये टेस्ट ड्रॉ हो गया था. तब से लेकर अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कोई भारतीय बैटर शतक नहीं जमा पाया है.

साल 2014 में भारत को मैनचेस्टर के मैदान पर एक पारी से हार मिली थी. इस दौरान एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. धोनी ने 71 रन की पारी खेली थी. मैनचेस्टर टेस्ट की बात करें तो यशस्वी जायसवाल अर्धशतक को आगे तक नहीं ले जा पाए और लियाम डॉसन ने उन्हें 58 रन पर आउट कर दिया. जायसवाल ने 107 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और एक छक्का लगाया.