भारत का वेस्ट इंडीज दौरा तो हार से खत्म, अब कहां खेलने जाएगी टीम इंडिया, जानिए अगली सीरीज की पूरी एबीसीडी

भारत का वेस्ट इंडीज दौरा तो हार से खत्म, अब कहां खेलने जाएगी टीम इंडिया, जानिए अगली सीरीज की पूरी एबीसीडी

India vs Ireland T20I Series: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का वेस्ट इंडीज दौरा पूरा हो गया. उसने यहां पर दो टेस्ट की सीरीज 1-0, तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीती तो पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-3 से पिटाई खाई. करीब एक महीने तक चले सीरीज के बाद अब भारतीय टीम नए दौरे के लिए रवाना होगी. इसके तहत उसका कारवां अमेरिकी महाद्वीप से आगे चलकर यूरोप पहुंचेगा. 18 अगस्त से भारत आयरलैंड टी20 सीरीज का आगाज होगा. तीन मैच की यह सीरीज होगी और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. जानिए भारत के आयरलैंड से जुड़ी पूरी जानकारी.

 

भारत का आयरलैंड दौरा 18 अगस्त को पहले टी20 मुकाबले से शुरू होगा. इसके लिए कुछ खिलाड़ी सीधे अमेरिका से आयरलैंड पहुंचेंगे तो बाकी के 15 अगस्त को मुंबई से रवाना होंगे. इसके तहत तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी अमेरिका से जाएंगे तो कप्तान जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे भारत से रवाना होंगे.

 

भारत आयरलैंड टी20 सीरीज क्यों है खास


वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस सीरीज का भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों पर खास असर नहीं होगा. लेकिन कई मायनों में यह सीरीज अहम है. इसके जरिए जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्धक कृष्णा वापसी करने जा रहे हैं. दोनों एक साल से बाहर थे और चोटिल चल रहे थे. बुमराह इस सीरीज के जरिए एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले अपने चयन को लेकर संशय दूर करेंगे. आयरलैंड सीरीज के जरिए कई नए चेहरे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से डेब्यू करने के मुहाने पर होंगे. रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों के पास आईपीएल में शानदार खेल के बूते मिले मौके को इंटरनेशनल लेवल पर चमकाने का मौका रहेगा. शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान फिर से मौकों का फायदा लेने की कोशिश करेंगे.

 

भारत का कैसा है आयरलैंड के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड


भारत पहली बार आयरिश टीम के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने जा रहा है. 2022 में भी टीम इंडिया ने इस देश का दौरा किया था तब दो मैच खेले गए थे. भारत और आयरलैंड ने अभी तक कुल पांच टी20 मुकाबले आपस में खेले हैं और सभी टीम इंडिया ने जीते हैं. सबसे पहले 2009 में दोनों टीमें भिड़ी थीं. यह मैच टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. इसके बाद बाकी के चार मैच द्विपक्षीय सीरीज में 2018 और 2022 में आयरलैंड में हुए थे.

 

भारत आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

 

18 अगस्त- पहला टी20, मालाहाइड, शाम साढ़े सात बजे से
20 अगस्त- दूसरा टी20, मालाहाइड, शाम साढ़े सात बजे से
23 अगस्त- तीसरा टी20, मालाहाइड, शाम साढ़े सात बजे से

 

भारत आयरलैंड टी20 सीरीज कैसे देख पाएंगे?

 

भारत आयरलैंड टी20 सीरीज को ऑनलाइन जियो सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है. अगर टीवी पर देखना चाहते हैं तो इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा.


आयरलैंड दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड


जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.

 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड स्क्वॉड


एंडी बालबर्नी (कप्तान), रॉस अडेयर, हैरी टेक्टर, लॉरकान टकर, मार्क अडेयर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गेरेथ डेलानी, फियॉन हैंड, बैरी मैकार्थी, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वूरकॉम.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023 से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, यह तेज गेंदबाज रंग में आया, ताकत और स्पीड से बॉलिंग कर धूम मचाई

Indian Team को 25 महीने और 12 सीरीज जीतने के बाद T20I में मिली नाकामी, जानिए आखिरी बार कब और कैसे हारे थे

IND vs WI T20: Rahul Dravid ने मान ली टीम इंडिया में है यह खामी, बोले- बाकी टीमों से पीछे छूट गया है भारत