भारतीय बॉलर ने दिन में चटकाए 4 विकेट, शाम में मिल गई टीम इंडिया में एंट्री, 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

भारतीय बॉलर ने दिन में चटकाए 4 विकेट, शाम में मिल गई टीम इंडिया में एंट्री, 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई वापसी

Prasidh Krishna Comeback: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी हो गई. उन्हें टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज (Indian Team For Ireland Tour) के लिए चुना गया. करीब एक साल तक चोट की वजह से वे क्रिकेट से दूर रहे. प्रसिद्ध कृष्णा ने 31 जुलाई को दिन में एक मैच खेला था और शाम में ही उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल गई. वे अब जसप्रीत बुमराह के साथ वापसी करेंगे. बुमराह को आयरलैंड दौरे की भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. आयरलैंड में भारत को 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड व डबलिन में तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. इनमें अगर सब सही रहा तो प्रसिद्ध और बुमराह एशिया कप के लिए चुना जा सकते हैं.

 

प्रसिद्ध ने 31 जुलाई को बेंगलुरु में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के टी20 टूर्नामेंट का एक मैच खेला. इसमें उन्होंने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब की तरफ से सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने बाद में बल्लेबाजी भी की और एक रन बनाकर नाबाद रहे. इसके जरिए उन्होंने फिटनेस साबित की और बताया कि वह क्रिकेट खेलने को तैयार हैं. इससे पहले 27 जुलाई को भी इस क्रिकेटर ने बॉलिंग कर मैच फिटनेस साबित की थी. बताया गया कि वह एनसीए में भी बॉलिंग कर रहे थे और मैच जैसे हालात रखते हुए भी उन्होंने गेंदबाजी कराई. वे वनडे क्रिकेट के हिसाब से 10 ओवर डालने को भी तैयार हैं.

 

आखिरी बार कब खेले थे प्रसिद्ध कृष्णा

 

भारत की तरफ से अब तक 11 वनडे खेलने वाले प्रसिद्ध ने 25 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था. फिर उन्हें सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए सीरीज में चुना गया था. लेकिन पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर के चलते वे बाहर हो गए. इस चोट ने उन्हें 11 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया. वे रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाए. पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सर्जरी करानी पड़ी थी. इससे वे आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए. राजस्थान रॉयल्स ने फिर उनकी जगह संदीप शर्मा को शामिल किया. सर्जरी के बाद से प्रसिद्ध बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में थे. यहां बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

 

ये भी पढ़ें

डेढ़ महीने में इस खिलाड़ी ने फिर से लिया संन्यास, 4 मैच खेले, 180 रन बनाने और 9 विकेट लेने के बाद कहा- मेरा हो गया

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाला भारतीय ओपनर गया इंग्लैंड, अब इस वनडे टूर्नामेंट में दिखाएगा जलवा
Stuart Broad : 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया वो करिश्मा, जो अभी तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका