डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाला भारतीय ओपनर गया इंग्लैंड, अब इस वनडे टूर्नामेंट में दिखाएगा जलवा

डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाला भारतीय ओपनर गया इंग्लैंड, अब इस वनडे टूर्नामेंट में दिखाएगा जलवा

टीम इंडिया से पिछले काफी समय से बाहर चलने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब इंग्लैंड रवाना हो गए है. शॉ को हालांकि कुछ कागजी कामकाज के चलते इंग्लैंड जाने में थोड़ी देरी हुई. लेकिन अब वह इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में हिस्सा लेंगे. शॉ इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार हैं. वह चार अगस्त से शुरू होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थहैम्टनशर की ओर से डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

 

साल 2021 में खेला था टीम इंडिया के लिए पिछला मैच 


भारत के लिए साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करते हुए पृथ्वी शॉ ने दमदार शतक जड़ा था. लेकिन बाद में वह अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं कर सके थे. शॉ ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 जबकि आखिरी वनडे मैच साल 2021 में खेला था. इसी साल एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद से लेकर अभी तक वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

 

इसलिए नहीं खेली देवधर ट्रॉफी 


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ नॉर्थहैम्टनशर क्रिकेट क्लब के मुज्ख्य कार्यकारी रे पायने ने कहा कि मुझे काफी ख़ुशी है कि शॉ हमारी टीम से जुड़े और इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. वह चार अगस्त को शुरू होने वाले रॉयल लंदन वनडे कप में हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि शॉ ने काउंटी क्रिकेट में भाग लेने के लिए भारत में होने वाली देवधर ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया था. उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एनओसी ले ली है. दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन से खेलने के बाद शॉ अब इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे.

 

इस टूर्नामेंट के लिए वापस आ जाएंगे भारत 


बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद ही शॉ इंग्लैंड के लिए निकल गए. मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में शॉ ने कहा कि वह सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारत वापस आ जाएंगे. शॉ की बात करें तो साल 2023 आईपीएल में उनका बल्ला खामोश रहा था. जिससे दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन से भी शॉ को बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब वह एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहेंगे. शॉ भारत के लिए अभी तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 भी खेल चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

निकोलस पूरन की आतिशबाजी से MI New York ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का पहला खिताब, सत्या नडेला की टीम को 16 ओवर में ही धूल चटाई
भारत-पाकिस्तान के World Cup 2023 मैच शेड्यूल में बदलाव, 15 अक्टूबर नहीं इस तारीख को होगी टक्कर