Ruturaj Gaikwad Indian Team: ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत की आयरलैंड पर दूसरे टी20 मुकाबले में जीत में अहम भूमिका निभाई और अर्धशतक लगाया. उन्होंने 43 गेंद में 58 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टी20 के उपकप्तान हैं और उन्हें पूर्व सेलेक्टर किरण मोरे भविष्य का कप्तान मानते हैं. लेकिन इस बल्लेबाज का ध्यान इन बातों पर नहीं हैं. उनका कहना है कि यह जब गैरजरूरी बातें हैं. गायकवाड़ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और यहां पर मिले सबक को वे आगे भी अप्लाई करते हैं.
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 33 रन की जीत के बाद गायकवाड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लीडरशिप की भूमिका काफी पेचीदा लगती है. माही भाई हमेशा कहते हैं कि एक मैच को देखो. वर्तमान में मौजूद रहो, भविष्य की चिंता मत करो. सब लोग माहौल बनाते हैं. मैं वैसा आदमी नहीं हूं जो सोशल मीडिया देखता है और लोग क्या कह रहे होते हैं इसके बारे सुनता है. मुझे लगता है कि सीएसके में रहते हुए यह बात मैंने सीखी है. मैं मैदान पर अपना बेस्ट प्रदर्शन देने, घर आने और दोस्तों के साथ मौजमस्ती को लेकर स्पष्ट हूं.'
गायकवाड़ 2019 से आईपीएल में सीएसके के साथ हैं. पिछले कुछ सीजन में वे इस टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. 2021 आईपीएल सीजन में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. उन्हें इस टीम का भविष्य का कप्तान कहा जा रहा है.
टीम इंडिया में मिलने वाले मौकों पर क्या बोले गायकवाड़
गायकवाड़ को भारतीय टीम में लगातार खेलने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन आयरलैंड दौरे पर वह टीम इंडिया के मुख्य ओपनर हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह काफी महत्वपूर्ण है. जब आप पहले मैच से खेलते हो तो यह काफी अलग होता है. आप काफी आत्मविश्वास, अच्छी तैयारी और सही मानसिकता के साथ क्रीज पर उतरते हो. मुख्य टीम में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए वहां मौका नहीं है. ऐसे में यह शानदार अवसर है और अभी हमें एक और मैच खेलना है.’
गायकवाड़ ने डबलिन में दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी के बारे में कहा, ‘रात को बारिश होने के कारण विकेट में थोड़ा नमी थी और गेंद रुक कर बल्ले पर आ रही थी. ऐसे में इस विकेट पर शॉट खेलना आसान नहीं था. सलामी बल्लेबाज होने के कारण मेरे पास कुछ गेंदों को छोड़कर क्रीज पर पांव जमाने और फिर उसकी भरपाई करने का मौका था. आमतौर पर जब बाकी बल्लेबाज क्रीज पर उतरते हैं तो बहुत कम ओवर बचे रहते हैं और ऐसे में आप अधिक गेंदों को खाली नहीं छोड़ सकते. एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको विकेट का आकलन करने का पर्याप्त समय मिलता है.’
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला 33 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली. उसने बारिश से प्रभावित पहला मैच दो रन से अपने नाम किया था. अब भारत आयरलैंड तीसरे टी20 मैच में 23 अगस्त को आमने-सामने होंगे.
ये भी पढ़ें
T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के
IND vs IRE : रिंकू सिंह और गायकवाड़ की तूफानी पारी से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
Harmanpreet Kaur : स्टंप पर बल्ला मारने और दो मैच के बैन का हरमनप्रीत कौर को नहीं पछतावा, कहा - ये अधिकार…