'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए
शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर पर भड़के रवि शास्त्री

अर्शदीप को लेकर कहा कि उन्हें रणजी खेलना चाहिए

भारत को एक पारी और 32 रन से हार मिली

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की हार के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की क्लास लगाई है. भारत को पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार मिली. शार्दुल के लिए ये मैच किसी बुरे सपने जैसा था. शार्दुल को 101 रन पड़े लेकिन उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिला. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.3 की थी. शार्दुल सभी 5 गेंदबाजों में सबसे महंगे साबित हुए. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी ये ऑलराउंडर कुछ नहीं कर पाया. पहली पारी में शार्दुल ने 24 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाए.

 

साल 2022 में जोहानिसबर्ग में शार्दुल ने 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इसके बाद से अब तक शार्दुल ने 7 मैचों में सिर्फ 7 ही विकेट लिए हैं और इसी से ये पता चलता है कि ये गेंदबाज खराब फॉर्म से गुजर रहा है. डीन एल्गर को आउट करने के बावजूद शार्दुल की औसत नहीं सुधरी. वहीं डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की चिंता और ज्यादा बढ़ रही है.

 

रवि शास्त्री ने कहा कि भारत के पास गेंदबाजी में अनुभव की कमी दिखी. टीम में सिराज- बुमराह ही दो ऐसे गेदबाज हैं जिनके पास अनुभव है. इसके अलावा टीम को सबसे ज्यादा कमी शमी की खल रही है. शार्दुल ठाकुर कोई बच्चे नहीं हैं. वो टीम के चौथे सीमर हैं. आपको एक अच्छा तीसरा सीमर चाहिए होगा जो बड़ा अंतर पैदा कर दे.

 

क्या है भारत के पास ऑप्शन?


ऐसे में अब भारत के पास क्या ऑप्शन है. टीम इंडिया के पास मुकेश कुमार हैं लेकिन फिलहाल वो नए हैं. इशांत शर्मा और उमेश यादव से टीम इंडिया पहले ही आगे निकल चुकी है. ऐसे में मार्क निकोलस जब रवि शास्त्री से भारतीय गेंदबाजी ऑप्शन को लेकर बात कर रहे थे. तभी उन्होंने अर्शदीप सिंह का नाम लिया. इसपर रवि शास्त्री ने कहा कि हां अर्शदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वनडे में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया. इसके बाद पार्ल में उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट लिया. लेकिन सवाल यही है कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. शास्त्री ने यहां अर्शदीप का साथ नहीं दिया और कहा कि उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड अच्छा है. लेकिन क्या वो लंबे स्पेल फेंक सकते हैं. उन्होंने क्या ज्यादा रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेली है. मैं चाहूंगा कि वो जाकर खूब सारा फर्स्ट क्लास और रणजी मैच खेले.  क्योंकि वनडे में जिस तरह से वो स्विंग कर रहे थे, अगर टेस्ट में वो ऐसा करते हैं तो कमाल हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: रोहित शर्मा का काल बने कगिसो रबाडा, टी20 और वनडे के बाद टेस्‍ट में भी भारतीय क्रिकेट के हीरो को बनाया 'जीरो'

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी