IND vs SA: रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम में नहीं थे शामिल फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग को कैसे उतरे?

IND vs SA: रिंकू सिंह भारतीय टेस्ट टीम में नहीं थे शामिल फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग को कैसे उतरे?
रिंकू सिंह सेंचुरियन टेस्ट में फील्डिंग करते नज़र आए.

Highlights:

रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम के साथ जोड़ा गया था.

रिंकू सिंह को रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के चलते फील्डिंग करने का मौका मिला.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट में रिंकू सिंह फील्डिंग करते हुए नज़र आए. सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन जब साउथ अफ्रीकी टीम बैटिंग कर रहे थे तब यह खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए दिखाई दिया. वे तीसरे दिन भी मैदान में उतरे. हालांकि रिंकू सिंह इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें इंडिया ए टीम के साथ जोड़ा गया था. इसके बाद भी वे भारत के लिए फील्डिंग के लिए कैसे उतरे? इस सवाल का जवाब क्रिकेट के नियमों में छुपा है.

 

रिंकू को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी पारी के 30वें ओवर में फील्डिंग करते हुए देखा गया. उस समय मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे. इसके अलावा जब टीम इंडिया बैटिंग कर रही थी तब रिंकू डगआउट में बैठे थे. हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के टीम इंडिया से जुड़ने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा के चोटिल होने पर उन्हें शामिल किया गया. जडेजा कमर के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की वजह से पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए.

 

क्या कहते हैं क्रिकेट नियम

 

किसी भी इंटरनेशनल मैच में वही खिलाड़ी फील्डिंग के लिए उतर सकते हैं जो 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल होते हैं. रिंकू 15 खिलाड़ियों में नहीं थे. तो उन्हें फील्डिंग करने की परमिशन कैसे मिली. आईसीसी प्लेइंग इलेवन के नियम 1.2.1 के अनुसार, हरेक कप्तान प्लेइंग इलेवन चुनता है और अधिकतम छह सब्सटीट्यूट फील्डर चुनता है. इनकी लिस्ट वह रेफरी को देता है. नियम 1.2.2 कहता है, एक मैच के दौरान चुने गए फील्डर्स ही फील्डिंग करते हैं. इनके अलावा अगर किसी को फील्डिंग करनी है तो मैच रेफरी की अनुमति लेनी होगी. यह छूट विशेष हालात में ही मिलती है.

 

रिंकू ने भरी जडेजा की जगह!

 

भारत ने टॉस के समय जो टीम शीट दी थी उसमें प्लेइंग इलेवन के अलावा एक्स्ट्रा में तीन नाम मुकेश कुमार, जडेजा और केएस भारत के थे. जडेजा फील्डिंग नहीं सकते थे ऐसे में भारत ने उनकी जगह भरने के लिए रिंकू को ले लिया. इसके चलते वह इंडिया ए का साउथ अफ्रीका ए के साथ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सके. यह मैच सेंचुरियन से 78 किलोमीटर दूर बेनोनी में खेला जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे भारतीय का धमाका, हारिस रऊफ को जड़ा हैरतअंगेज सिक्स, Video देख कोहली का शॉट भूल जाएंगे!
डेविड वॉर्नर करोड़ों के लिए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम छोड़ने को तैयार, टेस्‍ट से रिटायरमेंट के बाद वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे!
IND vs SA : 408 रन पर 9वां विकेट गिरते ही साउथ अफ्रीका क्यों हो गई ऑलआउट, जानें ये बड़ी वजह