IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर ऑलआउट, 163 रन की बनाई बढ़त

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर ऑलआउट,  163 रन की बनाई बढ़त
साउथ अफ्रीका 408 रन पर ऑलआउट

Highlights:

साउथ अफ्रीका 408 रन पर ऑलआउट

साउथ अफ्रीका ने 163 रन की लीड हासिल की

बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतरे टेंबा बावुमा

भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 408 रन पर ऑलआउट कर दिया है. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 163 रन की बढ़त हासिल कर ली है. डीन एल्‍गर (Dean Elgar) की शानदार 185 रन और मार्को यानसन (Marco Jansen) के नॉटआउट 84 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम ने बड़ा स्‍कोर खड़ा कर दिया. अब भारतीय बल्‍लेबाजों को अपनी दूसरी पारी में संभलकर खेलना होगा और साउथ अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण टारगेट रखना होगा. रोहित शर्मा की टीम पहली पारी में 245 रन पर ही सिमट गई थी,  जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्‍मद सिराज ने 2 विकेट लिए. वहीं शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्‍णा और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली. 

 

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत साउथ अफ्रीका टीम ने 5 विकेट पर 256 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए की. एल्‍गर ने 140 और यानसन ने तीन रन से आगे पारी बढ़ाई. इसके बाद तो एल्‍गर और यानसन दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों  को जमकर परेशान किया. दोनों के बीच 111 रन की पार्टनरशिप हुई. दोनों की पार्टनरशिप के दम पर साउथ अफ्रीका का स्‍कोर 360 रन तक पहुंचा.

 

दोहरे शतक से चूके एल्‍गर 
एल्‍गर दोहरे शतक से चूक गए. 94.5 ओवर में शार्दुल ठाकुर ने इस बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ा. एल्‍गर 185 रन पर विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उनके पवेलियन लौटने के बाद दूसरे छोर पर यानसन डटे रहे और छोटी छोटी पार्टनरशिप करके 108.4 ओवर में स्‍कोर  408 रन तक पहुंचाया, मगर बुमराह की गेंद पर बर्गर बोल्‍ड हो गए  और उनके रूप में साउथ अफ्रीका को 9वां झटका लगा. इसी के साथ साउथ अफ्रीका की पारी ऑलआउट हो गई. दरअसल टेंबा बावुमा चोट की वजह से एब्‍सेंट हर्ट थे. वो बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतरे. 

 

ये भी पढ़ें-

'3 दिन पहले भारत जाओगे तो 5-0 से हारोगे', दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ी ने इंग्लैंड को दी चेतावनी, स्टोक्स ने ऐसे दी सफाई

भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी
MCG पर टेस्ट में ठोके 912 रन, किया टी20 डेब्यू, 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे डेविड वॉर्नर तो फैंस ने इस अंदाज में दी विदाई