IND vs SA: केएल राहुल का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बने

IND vs SA: केएल राहुल का नाम इतिहास के पन्‍नों में दर्ज, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बने
केएल राहुल ने रचा इतिहास

Story Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया

200 गेंद पहले भारत ने 8 विकेट से जीता मुकाबला

केएल राहुल पिंक वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्‍तान बने

भारत ने साउथ अफ्रीका (India vs South africa) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज शानदार जीत के साथ किया. जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहला पहला भारत ने 200 गेंद पहले 8 विकेट से जीत लिया. इसी के साथ कप्‍तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इतिहास रच दिया. उन्‍होंने इस जीत के साथ ही ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली है, जिसे उनसे पहले कोई भारतीय कप्‍तान नहीं कर पाया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, मगर उसका ये फैसला गलत साबित हुआ. 

भारतीय अटैक के साथ साउथ अफ्रीकी बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 27.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्‍यादा 33 रन एंडिले फेहलुकवायो ने बनाया. अर्शदीप सिंह ने 37 रन पर 5 विकेट और आवेश खान ने 27 रन पर 4 विकेट लिए. जबकि कुलदीप यादव को एक सफलता मिली. 117 रन के टारगेट  के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने अपने डेब्‍यू मैच में नॉटआउट 55 रन और श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाए.

केएल राहुल ने रचा इतिहास

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : अर्शदीप और आवेश की तूफानी गेंदबाजी से 116 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका, 200 गेंद पहले आठ विकेट से जीती टीम इंडिया

IND vs SA : 116 रन पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजी से घबरा गए साउथ अफ्रीकी कप्तान मार्करम, कहा - अगली बार पहले...

AUS vs PAK: नाथन लायन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज