IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के...

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के...
केएल राहुल और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने जड़ा शतक

राहुल के शतक से उनके कायल हुए सुनील गावस्कर

साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान में असली मायने में सेंचुरियन टीम इंडिया (India vs South Africa) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बने. सेंचुरियन की पिच पर जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. वहीं नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अकेले लड़ाई जारी रखी और 101 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर कई कीर्तिमान अपने नाम कर डाले. जिसके बाद राहुल के शतक की चारों तरफ चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में सुनील गावस्कर ने केएल राहुल के शतक को भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक के सबसे ख़ास शतकों में से एक करार दे डाला.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

 

भारत ने साल 1932 में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में खेला था. तबसे लेकर अभी तक तमाम दिग्गज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. इस कड़ी में केएल राहुल के शतक को जोड़ते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं करीब 50 सालों से क्रिकेट देख रहा हूं और मैं ये निश्चित तौरपर कह सकता हूं कि केएल राहुल का ये शतक भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के टॉप-10 शतकों में शुमार होना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA : राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ किया करिश्मा तो कोहली के दीवाने क्यों हुए फैंस? सोशल मीडिया में लगी आग

IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल