टी20 लीग्स में पुरुष खिलाड़ी तो कमाल कर ही रहे हैं लेकिन महिला खिलाड़ियों का भी जलवा बरकरार है. नेपाल में प्राइम मिनिस्टर कप महिला नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाया. आर्म्ड पुलिस फोर्स महिला और कर्णाली प्रोविंस महिला टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में आर्म्ड पुलिस फोर्स ने पहले अपनी बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली. कर्णाली की टीम को अंत में 92 रन से हार मिली. आर्म्ड ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवाकर 160 रन बनाए. लेकिन कर्णाली महिला की टीम सिर्फ 68 रन ही बना पाई. आर्म्ड की तरफ से राजमाती, ममता और करूणा ने कमाल का प्रदर्शन किया.
आर्म्ड की तरफ से राजमाती ऐरी और ममता चौधरी ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. इसके अलावा रोमा थापा ने 14 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजी में करूणा भंडारी ने वो किया जो अब तक शायद ही कोई टूर्नामेंट में ऐसा कर पाया हो. करूणा ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट ले लिए.
1 रन और 4 विकेट
करूणा भंडारी के स्पेल की बात करें तो ये गेंदबाज छठे ओवर में गेंदबाजी करने आईं. और आते ही पहली ही गेंद पर विकेट चटका दिया. इस पूरे ओवर में इस गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन दिया और 1 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद 8वें ओवर में करूणा ने कमाल कर दिया. करूणा ने 8वें ओवर की दूसरी गेंद और 5वीं गेंद पर विकेट लिया और कोई रन नहीं दिया. उनकी स्पेल के तीसरे ओवर में हालांकि अंतिम दो गेंदों पर उन्हें चौके जरूर पड़े. लेकिन 9.2 ओवरों तक उन्होंने अपने खाते में 4 विकेट पूरे कर लिए थे. यानी की इस गेंदबाज ने 14 गेंदों में कुल 4 विकेट चटकाए और सिर्फ 1 रन दिए. इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका.
करूणा ने अपने स्पेल में कुल 4 ओवर फेंके जिसमें उन्हें 9 रन पड़े और इस गेंदबाज के पाले में कुल 4 विकेट गए. करूणा के इस तगड़े स्पेल का ये नतीजा हुआ कि अंत में आर्म्ड पुलिस फोर्स महिला टीम ने 92 रन से मुकाबला जीत लिया. कर्णाली प्रोविंस महिला की टीम सिर्फ 68 रन ही बना पाई. इस दौरान टीम ने 8 विकेट गंवाए. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 20- 20 ओवरों का था. इस तगड़े प्रदर्शन के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला क्योंकि अंत में राजमाती ऐरी जिन्होंने 55 गेंद पर 67 रन ठोके थे. उन्हें इस अवॉर्ड का हकदार चुना गया.
ये भी पढ़ें: