IND vs SA : राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ किया करिश्मा तो कोहली के दीवाने क्यों हुए फैंस? सोशल मीडिया में लगी आग

IND vs SA : राहुल ने साउथ अफ्रीका में शतक जड़ किया करिश्मा तो कोहली के दीवाने क्यों हुए फैंस? सोशल मीडिया में लगी आग
विराट कोहली और केएल राहुल

Highlights:

साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने जड़ी सेंचुरी

भारत ने पहली पारी में बनाए 245 रन

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया (India vs South Africa) के बाकी बल्लेबाज जहां विफल रहे. वहीं केएल राहुल (101 रन) ने शतक जड़कर भारत के मोर्चे को बखूबी संभाला. जिसके चलते राहुल साउथ अफ्रीका ने जबसे साल 1991 से दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया. तबसे अभी तक साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले केएल राहुल चौथे विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बने. जिसके बाद सोशल मीडिया में जहां फैंस राहुल की तो तारीफ कर ही रहे थे. उसके साथ-साथ फैंस कोहली के भी कायल हुए और उनकी भी सराहना करने लगे.

 

राहुल ने बनाए 101 रन 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (5) और विराट कोहली (38) कुछ ख़ास नहीं कर सके. लेकिन केएल राहुल ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम इंडिया के स्कोर को चलायमान रखा. राहुल पहले दिन के अंत तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे और उसके बाद अगले दिन लगातार दो छक्के जड़कर अपना शतक पूरा कर डाला. हालांकि शतक जड़ने के बाद ही राहुल आउट हो गए और वह 137 गेंदों में 14 चौके व 4 छक्के से 101 रन बनाकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 245 रन का स्कोर बनाया.

 

 

सेना देशों में किया कमाल 


अब इस शतक के साथ राहुल ने जहां कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं 48वें टेस्ट मैच में उनके करियर का ये आठवां शतक बना. जबकि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में जबसे राहुल ने डेब्यू किया है. उसके बाद से सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में वह कोहली से एक कदम ही पीछे रह गए हैं. जबकि सोशल मीडिया में फैंस का कहना है कि राहुल के क्रिकेट सफर में कोहली का काफी योगदान रहा और उन्होंने इस खिलाड़ी को काफी बैक किया. जिसके चलते राहुल इस तरह का कारनामा कर सके.   

 

 

 

 

 

 

भारत के लिए SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट शतक :-

 

राहुल डेब्यू के बाद से (पारी)

6 शतक - विराट कोहली (51)
5 शतक - केएल राहुल (38)
4 शतक  - ऋषभ पंत (39)
4 शतक  - चेतेश्वर पुजारा (55)
2 शतक - अजिंक्य रहाणे (52)
1 शतक - रवींद्र जड़ेजा (21)
1 शतक - रोहित शर्मा (27)

 

1991 में साउथ अफ्रीका के दोबारा क्रिकेट शुरू करने के बाद से केवल 4 विदेशी विकेटकीपरों ने देश में टेस्ट शतक बनाए :- 


एडम गिलक्रिस्ट (दो बार)
जॉनी बेयरस्टो
ऋषभ पंत
केएल राहुल

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल

बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर, जानिए मुंबई इंडियंस के कप्तान IPL में खेल पाएंगे या नहीं