IND vs SA : 33 गेंद में दो बार फूटे लॉर्ड ठाकुर, पहले सिर फिर बाजू में खाई तेज गेंद, दर्द के बीच रबाडा ने पवेलियन भेज लिया 500वां विकेट

IND vs SA : 33 गेंद में दो बार फूटे लॉर्ड ठाकुर, पहले सिर फिर बाजू में खाई तेज गेंद, दर्द के बीच रबाडा ने पवेलियन भेज लिया 500वां विकेट
शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने दिखाई फाइटिंग स्पिरिट

शार्दुल के सिर और बाजू में लगी गेंद

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजी से जमकर मजा चखाया. इसी बीच भारत के लिए 6 विकेट गिरने के बाद लॉर्ड शार्दुल ठाकुर बैटिंग करने आए. उन पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने जमकर प्रहार किया. जिससे शार्दुल के पहले सिर में काफी तेज गेंद लगी और उसके बाद उनकी बाजू पर भी तेज गेंद लगी. जिसके बाद रबाडा ने दर्द से जूझते इस बल्लेबाज को पवेलियन भेजकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां विकेट ले डाला.

 

121 रन पर भारत के गिरे थे 6 विकेट 


दरअसल मैच में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 121 रन पर ही 6 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पिच पर पैर जमाना चाहा. लेकिन पारी के 44वें ओवर में साउथ अफ्रीका के घातक तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी की गेंद सीधा उनके सिर पर लगी. जिसके बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान में आए और काफी देर तक उनका उपचार किया गया. शार्दुल ने तब भी हार नहीं मानी और खेलना जारी रखा.

 

 

 

 

 

ठाकुर को दो बार लगी तेज गेंद


सिर पर लगने के बाद 47 वें ओवर में रबाडा की तेज गेंद उनकी बाजू में लगी और शार्दुल को दर्द से कराहते देखा गया. शार्दुल का इसके बाद फिर से उपचार किया गया लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वह वह सीधा फील्डर के हाथ में शॉट खेल बैठे और 33 गेंदों में तीन चौके से 24 रन बनाकर ठाकुर चलते बने. जिससे 164 के स्कोर पर टीम इंडिया को सांतवां झटका लगा और उसके कुछ ओवर बाद चायकाल का ऐलान कर दिया गया. जिससे टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना डाले थे. उनके लिए केएल राहुल 71 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 39 रन बनाकर टिके हुए हैं. जबकि दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह नाबाद हैं.

 

वहीं शार्दुल का विकेट लेने के साथ रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच विकेट हॉल पूरा कर डाला. 


टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज :-


डेल स्टेन - 26 (93 टेस्ट)
एलन डोनाल्ड - 20 (72 टेस्ट)
मखाया एंटिनी - 18 (101 टेस्ट)
शॉन पोलक - 16 (108 टेस्ट)
कगिसो रबाडा - 14 (61 टेस्ट)

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs Pak : संन्यास के बाद कौन लेगा ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर की जगह? खुद कबूला इस खिलाड़ी का नाम

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के साथ क्यों नहीं गए थे दीपक चाहर? अब पिता के लिए कहा - जिंदगी की जंग...

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर, ग्लेन मैक्सवेल की टीम को दिलाई जबरदस्त जीत