साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टॉनी डी जॉर्जी ने भारत के खिलाफ 19 दिसंबर को शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई. उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और प्रोटीयाज टीम को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में आठ विकेट से विजेता बनाया. इसी दिन उनके साथी नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में कॉन्ट्रेक्ट मिला. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. बर्गर पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में तीन विकेट भी चटकाए. इस तरह उनके लिए 19 दिसबंर का दिन खास बन गया. इसके बाद टॉनी ने बर्गर के लिए मजेदार अंदाज में कहा कि उन्हें अपने आईपीएल के पैसे टीम पर खर्च करने चाहिए.
टॉनी से भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बर्गर के आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने कहा कि बर्गर को उनके साथियों ने इस मुकाम तक पहुंचाया है. टॉनी ने कहा, 'उसे इस पैसे को टीम पर खर्च करने की जरूरत है क्योंकि हमने उसे वहां तक पहंचने में मदद की है. हम उसकी गेंदों पर कैच वगैरह पकड़ते हैं. मैं दूसरे देशों के दौरों पर उसका रूममेट भी होता हूं. इसलिए मैं उससे उम्मीद लगाए हूं क्योंकि मैं उसे सपोर्ट करता हूं.'
भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे में क्या हुआ
कौन हैं बर्गर
बर्गर 28 साल के बाएं हाथ के पेसर हैं. उन्होंने अभी तक 44 टी20 मुकाबले खेले हैं और इनमें 52 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 7.40 की है. उन्हें राजस्थान ने ट्रेंट बॉल्ट के बैकअप के तौर पर चुना है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक मैच खेला है और एक विकेट लिया है.
ये भी पढ़ें
IPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से क्यों हटाया? सामने आई मामले की पूरी कहानी
धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा...
4 दिन में ठोके 2 T20I शतक फिर भी IPL Auction में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, निराश खिलाड़ी बोला- मैं कंफ्यूज हूं कि...