टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...
साउथ अफ्रीका कभी भी अपने घर में भारत से टेस्ट सीरीज नहीं हारा.

Highlights:

साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कॉनराड ने अपनी टीम को कम टेस्ट मिलने पर निराशा जताई.

साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा कि उनकी टीम में भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं.

साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड को लगता है कि दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तरह उनकी टीम के क्रिकेटर्स को तारीफ नहीं मिलती. उन्होंने इस मुद्दे पर क्रिकेट पंडितों को आड़े हाथों लिया. भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद कॉनराड ने डेब्यू करने वाले नांद्रे बर्गर और डेविड बेडिंघम का उदाहरण देते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके खेल को देखकर मुग्ध हुआ जा सकता है. बाएं हाथ के पेसर बर्गर ने पहले टेस्ट में सात विकेट लिए थे तो बेडिंघम ने इकलौती पारी में अर्धशतक बनाया था. साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में भारत को तीन दिन के अंदर पारी और 32 रन से हरा दिया था.

 

कॉनराड ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हर्षा भोगले ने पूछा था कि क्या साउथ अफ्रीका से खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. अब हमने उन्हें दिखाया कि हमारे यहां से भी खिलाड़ी आते हैं. यह किसी को कमतर करने के लिए नहीं है लेकिन लंबे समय तक एक ग्रुप के रूप में हम बाकी खिलाड़ियों की बात करते हुए इतने विनम्र रहे कि हमने अपने खुद के खिलाड़ियों को ही क्रेडिट नहीं दिया. नांद्रे और बेडिंघम जबरदस्त खिलाड़ी हैं. अब समय है कि हम अपने खिलाड़ियों को देखकर मुग्ध हों. हमारे नवोदित खिलाड़ियों के साथ ही डीन (एल्गर) जबरदस्त हैं. हां, हमें कुछ बदलाव और दिग्गजों की जगह भरनी पड़ी और कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू कराए, हमने यह तय किया कि सब कुछ हमारे पक्ष में रहे.'

 

टीम को सराहा

 

साउथ अफ्रीकी कोच ने इस बात पर खुशी जताई कि उनकी टीम ने साल 2023 में केवल तीन टेस्ट खेले लेकिन बताया कि उनकी क्वालिटी कैसी है. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि भारत कितनी मजबूत टीम हैं लेकिन हमें पता है कि हम कैसे हैं. बड़े दुख की बात है कि हम ज्यादा टेस्ट नहीं खेल पाते.'

 

एल्गर के खेल पर क्या बोले कॉनराड

 

कॉनराड ने आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे एल्गर को खूब सराहा और कहा कि रिटायरमेंट के फैसले के चलते उसे कमाल का खेल दिखाने में मदद मिली. उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वह खेला उससे लगता है कि शायद संन्यास के फैसले की बड़ी भूमिका रही. ओपनिंग बल्लेबाजों में डीन का रिकॉर्ड केवल ग्रीम (स्मिथ) से ही पीछे है. इसे हमें हाईलाइट करना होगा. जाहिर है कि टीम सबसे पहले आती है.'

 

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वॉर्नर की जगह भरने पर माथापच्ची, 4 खिलाड़ी रेस में, कोच बोले- पिछली बार...
IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, तूफानी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर