ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वॉर्नर की जगह भरने पर माथापच्ची, 4 खिलाड़ी रेस में, कोच बोले- पिछली बार...

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वॉर्नर की जगह भरने पर माथापच्ची, 4 खिलाड़ी रेस में, कोच बोले- पिछली बार...
डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.

Story Highlights:

डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्कस हैरिस, कैमरन बेनक्रॉफ्ट, कैमरन ग्रीन और मैट रेनशॉ के नाम चल रहे.

डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद रिटायर होने जा रहे हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में उनकी जगह भरने के लिए कई खिलाड़ी रेस में हैं. डेविड वॉर्नर ने उनकी जगह के लिए मार्कस हैरिस को उपयुक्त दावेदार बताया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड उनसे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा कि वॉर्नर सेलेक्टर नहीं है. टीम कई विकल्पों के बारे में सोच रही है और कैमरन ग्रीन भी इनमें शामिल हैं. वॉर्नर का आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस सीरीज के बाद वह टेस्ट क्रिकेट से अलग हो जाएंगे. अपनी आखिरी सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने शतक लगाया था.

टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत के लिए वॉर्नर के बाद कई नामों पर विचार चल रहा है. हैरिस, ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के नाम दौड़ में हैं. मैकडॉनल्ड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘डेविड चयनकर्ता नहीं है. पिछली बार उसने मैट रेनशॉ का नाम लिया था और शायद अगला नाम कैम बेनक्रॉफ्ट और फिर कैमरन ग्रीन का होगा. लेकिन यह अच्छी बात है कि वह किसी साथी खिलाड़ी का यूं समर्थन कर रहे हैं. उससे उसकी राय पूछी गई थी और हमें खुशी है कि उसने राय दी.’

वेस्ट इंडीज सीरीज से दिखेगा वॉर्नर का विकल्प

 

मैकडॉनल्ड ने यह भी कहा कि यूएई में आईएलटी20 खेलने के लिए वॉर्नर फरवरी के आखिर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वॉर्नर की एनओसी पर काम कर रहा है. आईएलटी20 में वॉर्नर दुबई कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. वे इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, तूफानी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट से बाहर
AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत
8 छक्‍के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन