8 छक्‍के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन

8 छक्‍के, 4 चौके,  31  की उम्र में डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन
कोल मैककोन्ची की तूफानी फिफ्टी लगाई

Story Highlights:

कोल मैककोन्ची की तूफानी फिफ्टी

47 गेंदों पर ठोके 79 रन रन

न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोल मैककोन्ची (Cole McConchie) का सुपर स्‍मैश में गेंदबाजों पर कहर टूटा. उन्‍होंने 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 8 छक्‍के और 4 चौके लगाए. मैककोन्‍ची ने 8 में से चार छक्‍के तो लगातर चार गेंदों पर लगा दिए. सुपर स्‍मैश के 9वें मुकाबले में कैंटरबरी और सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍स की टीम आमने-सामने थी. 

कैंटरबरी की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी. 53 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद कैंटरबरी को कप्‍तान मैककोन्ची और माइकल रिपन ने संभाला. दोनों के बीच 66 गेंदों पर 132 रन की अटूट साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप के दम पर कैंटरबरी ने 20 ओवर में 4 वि‍केट पर 185 रन बना लिए.  मैककोन्ची 79 और रिपन 58 रन पर नाबाद रहे.

लगातर चार गेंदों पर चार छक्‍के
कोल मैककोन्ची ने लगातार चार गेंदों पर चार छक्‍के लगाए. 16 ओवर की आखिरी दो गेंदों पर उन्‍होंने 2 छक्‍के लगाए. इसके अगले ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर उन्‍होंने एजाज पटेल को लगातार दो छक्‍के मारे. 17वें ओवर की पहली गेंद का सामना रिपन ने किया और उन्होंने स्‍ट्राइक मैककोन्‍ची को दी, जिसके बाद इस तूफानी बल्‍लेबाज ने दो छक्‍के और लगा दिए थे. 31 साल के मैककोन्‍ची ने इसी साल न्‍यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. इतना ही नहीं इसी साल उनक‍ी टी20 टीम में भी वापसी हुई थी. उन्‍होंने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 

 

ये भी पढ़ें-

'पाकिस्‍तान ऑस्‍ट्रेलिया से बेहतर खेला' वाले हफीज के बयान पर खूब हंसे कमिंस, फिर बोलती बंद करने वाला दिया जवाब, Video

स्‍पोर्ट्स शूज के कारण महिला खिलाड़ी पर भारी जुर्माना, हील्‍स पहनकर मुकाबला करने आई तो गिर पड़ीं

PKL 10: प्रदीप नरवाल का सुपर 10, घर में एक पॉइंट से जीती यूपी योद्धा, पटना ने भी हरियाणा को हराया