न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोल मैककोन्ची (Cole McConchie) का सुपर स्मैश में गेंदबाजों पर कहर टूटा. उन्होंने 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. मैककोन्ची ने 8 में से चार छक्के तो लगातर चार गेंदों पर लगा दिए. सुपर स्मैश के 9वें मुकाबले में कैंटरबरी और सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम आमने-सामने थी.
8 छक्के, 4 चौके, 31 की उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का गेंदबाजों पर टूटा कहर, ठोके नॉटआउट 79 रन
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोल मैककोन्ची ने 47 गेंदों पर नॉटआउट 79 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चौके-छक्को की बारिश कर दी.

किरण सिंह
अपडेट:

कोल मैककोन्ची की तूफानी फिफ्टी लगाई