स्‍पोर्ट्स शूज के कारण महिला खिलाड़ी पर भारी जुर्माना, हील्‍स पहनकर मुकाबला करने आई तो गिर पड़ीं

स्‍पोर्ट्स शूज के कारण महिला खिलाड़ी पर भारी जुर्माना, हील्‍स पहनकर मुकाबला करने आई तो गिर पड़ीं
डच चेस प्‍लेयर एना पर फाइन लगा

Highlights:

वर्ल्‍ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में विवाद

महिला प्‍लेयर पर जूतों के चलते लगा फाइन

हील्‍स पहनने के बाद बिगड़ा बैलेंस

वर्ल्‍ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप (World Rapid and Blitz Championships) कई वजह से विवादों में आ गया है. कई अलग-अलग वजहों से काफी प्‍लेयर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत भी की. अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक महिला खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. डच चेस प्‍लेयर एना काजेरियन पर टूर्नामेंट के दौरान भारी भरकम जुर्माना सिर्फ उनके जूतों की वजह से लगाया गया. टूर्नामेंट वेन्‍यू पर जूतों को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और उन्‍हें नियम तोड़ने का दोषी पाया गया. हालांकि एना का दावा है कि उन्‍होंने कोई नियम नहीं तोड़ा है.  

 

दरअसल इंटरनेशनल चेस फेडरेशन ने टूर्नामेंट में हिस्‍सा ले रहे सभी प्‍लेयर्स के लिए एक ड्रेस कोड तय किया हुआ है, जिसका उन्‍हें पालन करना होगा और ऐसा लगता है कि एना पर फाइन उन मानकों को पूरा नहीं करने की वजह से लगाया गया है. फिडे की गाइडलाइंस के अनुसार सभी प्‍लेयर्स को बिजनेस कैजुअल ड्रेस पहनना जरूरी है. इसमें हेडवियर, ड्रेस, मैंस और विमंस जूतों के टाइप को लेकर भी नियम हैं. टूर्नामेंट में तकनीकी रूप से स्‍नीकर्स पहनने की अनुमति है. 

 

 

 

नियम के विशेष रूप से कहा गया है कि विमंस प्‍लेयर्स सॉक्‍स के साथ स्‍नीकर्स पहन सकती हैं. हालांकि स्‍पोर्ट्स शूज पहनने की अनुमति नहीं हैं. जबकि एना के जूतों को स्‍पोर्ट्स शूज माना गया और  इसी वजह से उन पर 100 पाउंड  यानी करीब 9 हजार रुपये का फाइन लगा गया. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करके कहा कि उन्‍हें ये कहा गया कि उनके जूतों को स्‍पोर्ट्स स्‍नीकर्स में रूप में माना जाएगा और उन्‍हें जूते बदलने के लिए कहा गया. हालांकि इसके बाद उन्‍होंने हील्‍स की एक फोटो शेयर की और कहा कि प्‍लेइंग हॉल में अपील का इंतजार करते समय वो अपना बैलेंस खो बैठी और नीचे गिर गई. उन्‍होंने इसके साथ ही स्‍माइल वाली इमोजी भी शेयर की. 

 

ये भी पढ़ें-

PKL 10: प्रदीप नरवाल का सुपर 10, घर में एक पॉइंट से जीती यूपी योद्धा, पटना ने भी हरियाणा को हराया

बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल रहा खिलाड़ी रेप का दोषी करार, 3-10 साल तक की होगी सजा, जानिए पूरा मामला

दिलचस्प : मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान के एक विकेट की कीमत सवा तीन करोड़ रुपये, शान मसूद की बदकिस्मती और 52 रन का लोचा