नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप के दोषी पाए गए हैं. काठमांडू जिला अदालत ने 29 दिसंबर को यह फैसला दिया. संदीप लामिछाने को अभी सजा के लिए जनवरी तक इंतजार करना होगा. इस केस में अगली सुनवाई 10 जनवरी को होनी है. कहा जा रहा है कि उन्हें तीन से 10 साल तक की सजा हो सकती है. लामिछाने के खिलाफ मामले में पिछले रविवार (24 दिसंबर) अंतिम सुनवाई शुरू हुई थी. नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके इस खिलाड़ी पर नाबालिग से रेप का आरोप था. हालांकि कोर्ट ने सुनवाई के बाद माना था कि लड़की बालिग थी. काठमांडू पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है.
लामिछाने अभी जमानत पर बाहर हैं. उन्हें जनवरी 2023 में दो लाख नेपाली रुपये के मुचलके और कुछ शर्तों के बेल दी गई थी. इससे पहले नवंबर 2022 में उन्हें कोर्ट ने जेल भेज दिया था. इस खिलाड़ी के खिलाफ सितंबर 2022 में एक लड़की ने रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. तब लामिछाने कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए ट्रिनिडाड एंड टोबैगो में थे. अक्टूबर में वे जैसे ही घर आए तो पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान लड़की के वकील ने शारीरिक और मानसिक यातना के बदले मुआवजे की मांग भी की थी. इसके बाद लामिछाने के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया था.
आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं लामिछाने
23 साल के लामिछाने नेपाल के सबसे मशहूर क्रिकेटर हैं. वे नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेले थे. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में लिया गया था. वे 2020 तक इस टीम का हिस्सा रहे थे और कुल नौ मैच खेले जिनमें 11 विकेट लिए.
कैसा है लामिछाने का करियर
लेग स्पिनर के रूप में खेलने वाले लामिछाने आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और सीपीएल में भी खेल चुके हैं. उनकी टी20 लीग्स में काफी डिमांड रहती है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं. साथ ही वे तीसरे सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने वाले बॉलर हैं. उन्होंने अभी 51 वनडे खेले हैं और 112 विकेट लिए हैं जबकि 52 टी20 में 98 शिकार किए हैं. उनका आखिरी वनडे भारत के खिलाफ एशिया कप में सितंबर 2023 में था. इसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे.
ये भी पढ़ें
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान का बुरा हाल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जीत से मचाया घमासान