IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने घर में बनाया 124 साल में बैटिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, केप टाउन में 91 बरस बाद हुआ बंटाधार

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने घर में बनाया 124 साल में बैटिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, केप टाउन में 91 बरस बाद हुआ बंटाधार
डीन एल्गर अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में चार रन बना सके.

Story Highlights:

ओवरऑल साउथ अफ्रीका का घर में सबसे छोटा स्कोर 30 रन है.

साउथ अफ्रीका ने 55 रन के जरिए भारत के खिलाफ टेस्ट में न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत के सामने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज के छह विकेटों के चलते मेजबान टीम केपटाउन टेस्ट में एक सेशन के अंदर निपट गई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी डीन एल्गर की कप्तानी वाली प्रोटीयाज टीम केवल 23.2 ओवर क्रीज पर टिक सकी. इसके साथ ही उसके नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड हो गए. इसमें घर में पिछले 100 साल में सबसे छोटे स्कोर पर आउट होने का रिकॉर्ड भी शामिल है. भारत की ओर से सिराज ने 15 रन देकर छह शिकार किए तो जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो कामयाबी मिली.

साउथ अफ्रीका 1899 के बाद पहली बार घर में इतने कम स्कोर पर आउट हुई है. 1899 में यह टीम इंग्लैंड के सामने केप टाउन में ही 35 के स्कोर पर घुटने टेक बैठी थी. इसके बाद 1956 में इंग्लैंड के सामने जोहानिसबर्ग में प्रोटीयाज टीम 72 रन पर आउट हुई थी. इसी स्कोर पर वह 1957 में इंग्लैंड के सामने केप टाउन में भी सिमट गई थी. ओवरऑल साउथ अफ्रीका का घर में सबसे छोटा स्कोर 30 रन है जो उसने 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ गबेख़ा में बनाया था. इसके अलावा 1889 में इंग्लैंड के सामने ही 43 और 47 रन के स्कोर भी उसके नाम है. इस तरह 55 रन साउथ अफ्रीका का अपने घर में पांचवां सबसे छोटा स्कोर है.

 

 

भारत ने साउथ अफ्रीका के सभी 10 विकेट केवल 23.2 ओवर में ले लिए. यह टीम इंडिया के लिए नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2006 में उसने साउथ अफ्रीका को ही 25.1 ओवर में ऑल आउट किया था.

 

ये भी पढ़ें

युवराज से सीखा, ब्रेट ली का एक्शन अपनाया, मुंबई इंडियंस को ट्रायल दिया, यह भारतीय क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में बना हीरो
AUS vs PAK: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, WTC में अनोखा कमाल कर बने नंबर 1, तीसरे पायदान पर है ये भारतीय गेंदबाज
विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में लड़ाई का मिला इनाम, डेढ़ साल बाद हासिल हुई यह खास उपलब्धि