ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने नया इतिहास बना दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कमिंस ने ये कमाल किया. 30 साल के इस पेसर ने अपने ही देश के स्पिनर नाथन लायन को पीछे छोड़ दिया है. कमिंस अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कमिंस ने लायन के 162 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ अपने नाम 163 विकेट कर लिया है. कमिंस ने 38 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये कमाल किया.
हर मैच में कमाल कर रहे हैं कमिंस
सिडनी में पैदा हुए इस पेसर ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए थे. ऐसे में इस मैच की पहली पारी में भी कमिंस ने 5 विकेट लेकर कमाल कर दिया है. कमिंस ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. पिंक टेस्ट में उन्होंने सबसे पहला शिकार बाबर आजम का किया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को कमिंस ने lbw कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने सऊद शकील को एलेक्स कैरी के हाथों आउट करवाया.
कमिंस ने तीसरा शिकार मोहम्मद रिजवान का किया जिन्होंने पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. रिजवान ने 103 गेंदों पर 88 रन ठोके. अंत में साजिद खान और हसन अली को पवेलियन भेज कमिंस ने पूरे 5 विकेट कर लिए.
लायन के नाम फिलहाल 162 विकेट हैं. उन्होंने पहले ओवर में 12 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला. भारतीय गेंदबाज की बात करें तो स्पिनर आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. 30 मैचों में अश्विन ने 148 शिकार किए हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड जिन्होंने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. वो 134 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर हैं. मिचेल स्टार्क अंतिम नंबर पर हैं जिन्होंने 24 टेस्ट मैचों में कुल 133 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें :-
NZ vs PAK : पाकिस्तान को धूल चटाने 14 महीने बाद मैदान में उतरेंगे केन विलियमसन, न्यूजींलैंड ने किया T20I टीम का ऐलान, जानें कब होगी सीरीज
IND vs SA: केपटाउन का मैदान टीम इंडिया की कब्रगाह, 6 मैचों में साउथ अफ्रीका ने किया है ऐसा हाल
IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें मौसम का हाल