IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्‍टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्‍शन

IND vs SA: डेढ़ दिन में जीतने के बाद कोहली ने दिया साउथ अफ्रीकी स्‍टार को गिफ्ट, स्पिनर का आया करोड़ों दिल जीतने वाला रिएक्‍शन
केशव महाराज ने विराट कोहली को कहा शुक्रिया

Story Highlights:

कोहली ने केशव महाराज को दिया गिफ्ट

महाराज ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्‍ट मैच महज डेढ़ दिन में ही जीत लिया. भारत ने 7 विकेट से केपटाउन टेस्‍ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा दिया. जीत‍ के असली हीरो मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) रहे, जिन्‍होंने पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे. उन्‍होंने दो मैचों की सीरीज में कुल 12 विकेट रहे. 

केपटाउन के जिस विकेट पर दोनों टीमों के बल्‍लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए, वहां  विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की पहली पारी में सबसे ज्‍यादा 46 रन बनाए. उनकी पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में लीड ली. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 176 रन पर समेट दिया. भारत को मेजबान ने 79 रन का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शानदार जीत के बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका के स्‍टार खिलाड़ी केशव महाराज (keshav maharaj) को गिफ्ट दिया. 

इस सीरीज में केशव महाराज के प्रदर्शन की बात करें वो ना बल्‍ले से चले और ना ही गेंदबाजी में कमाल दिखा पाए. इस सीरीज में उन्‍हें एक ही टेस्‍ट खेलने का मौका मिला. गेंदबाजी का मौका उन्‍हें मिला नहीं और बल्‍लेबाजी में वो चले नहीं. दोनों पारियों में उन्‍होंने कुल 6 रन बनाए.  

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs PAK: सईम अयूब के कैप से हिट हुई गेंद, फिर भी पाकिस्‍तान को नहीं मिली सजा, इस घटना की वजह से बची शान मसूद की टीम

वॉर्नर को मिली खोई हुई अपनी बेशकीमती चीज, रहस्यमयी तरीके से ऑस्‍ट्रेलियाई स्‍टार के हाथ आया बैग

IND vs SA: भारत ने डेढ़ दिन में जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, केप टाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 30 साल में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ