IND vs SA: 'ये एक ही बॉलर है और कोई नहीं है', रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल से क्यों कहा ऐसा, जानें पूरा मामला

IND vs SA: 'ये एक ही बॉलर है और कोई नहीं है', रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल से क्यों कहा ऐसा, जानें पूरा मामला
शुभमन गिल

Highlights:

अफ्रीकी टीम के आगे पस्त हो गए भारतीय बल्लेबाज

पूरी टीम 153 रन पर हो गई ढेर

विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा 46 रन

भारतीय टीम केपटाउन के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेल रही है और दोनों टीमों की पहली पारी खत्म हो चुकी है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कमाल की गेंदबाजी के दम पर अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और पूरी टीम 153 रन पर ही आउट हो गई. भारत के लिए बेहद बुरा उस वक्त हुआ जब 153 रन के कुल स्कोर पर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. विराट हालांकि यहां अपने अर्धशतक से सिर्फ 4 रन से चूक गए.

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल जब क्रीज पर थे तब ऐसा लग रहा था कि टीम अच्छा करेगी और दोनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे. इस बीच गिल कगिसो रबाडा को संभलकर खेल रहे थे. गिल किसी भी हाल में रबाडा को विकेट नहीं देना चाहते थे और रोहित ने दूसरे छोर से खड़े होकर ये सब देख रहे थे.

 

 

 

रोहित ने गिल को चेताया


इस बीच रोहित शर्मा ने गिल से कुछ ऐसा कहा जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. रोहित शर्मा ने गिल को रबाडा को लेकर चेताया और कहा कि ये एक ही बॉलर है और कोई बॉलर नहीं है. हालांकि गिल को गाइड करने का रोहित को कोई फायदा नहीं हुआ. रोहित के जाते ही गिल भी 36 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार हो गए.

 

153 रन पर पूरी टीम ढेर


भारतीय पारी की बात करें तो भारत की शुरुआत बेहद खराब रही जब टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए. रोहित और गिल ने टीम के स्कोर को 72 तक पहुंचाया लेकिन नांद्रे बर्गर ने उन्हें कैच आउट करवा दिया. अब क्रीज पर विराट कोहली आए. विराट ने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और गिल के साथ उन्होंने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों को क्रीज पर देख ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी लेकिन गिल को बर्गर ने 36 रन पर चलता किया. इसके बाद टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

 

हालांकि सबसे अहम ओवर लुंगी एनगिडी का साबित हुआ जिन्होंने 34वें ओवर में तीन विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. एनगिडी ने सबसे पहले राहुल को आउट किया. इसके बाद उन्होंने जडेजा को पवेलियन भेजा और अंत में बुमराह भी आउट हो गए. इसके बाद बारी थी रबाडा की. रबाडा ने 35वें ओवर में अपनी गेंदों का कमाल दिखाया. रबाडा ने सबसे पहले कोहली को आउट किया और इसके बाद उन्होंने सिराज और प्रसिद्ध का विकेट लेकर पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया.

 

ये भी पढ़ें:

28 गेंद में 14 चौके-छक्कों से बरपाया कहर, फिर 150 की स्पीड वाले बॉलर की सुनामी, 16 रन और 21 गेंद में 7 विकेट गंवाकर हारी टीम

IND vs SA: भारत के नाम दर्ज हुआ एक पारी में सबसे ज्यादा 'डक' का रिकॉर्ड, दूसरी बार टेस्ट इतिहास में सिर्फ 349 गेंदों के भीतर सिमट गई दोनों पारियां

IND vs SA: टीम इंडिया का काल बनी साउथ अफ्रीका की तिकड़ी, न्यूलैंड्स के मैदान पर एक दिन के भीतर गिरे सबसे ज्यादा विकेट