गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को हड़काया, रोहित- कोहली और बुमराह को नहीं देना चाहते ब्रेक, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को हड़काया, रोहित- कोहली और बुमराह को नहीं देना चाहते ब्रेक, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
मैच के दौरान बात करते रोहित और विराट, इवेंट में गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों से लगाई गुहारगंभीर चाहते हैं कि रोहित- विराट और बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं. लेकिन टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ये वनडे सीरीज खेलें. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में अहम रोल निभाया था और आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम को चैंपियन बनाया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि पर्सनल कारणों के चलते वो वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं.

 

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयार है. टीम को यहां तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. कहा जा रहा है कि टीम का ऐलान 16 जुलाई को किया जा सकता है. ऐसे में गौतम गंभीर का हेड कोच के तौर पर ये पहला टास्क होगा. पंड्या की बात करें तो पंड्या ने साल 2023 में आखिरी वनडे मैच खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था.

 

ऐसे में हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्यों हिस्सा नहीं लेंगे इसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई से पुष्टि कर दी है. पंड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.

 

रोहित- कोहली और बुमराह से गंभीर ने लगाई गुहार

 

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की गुहार लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये खिलाड़ी ब्रेक पर हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि गंभीर नहीं चाहते कि कोई भी खिलाड़ी वनडे सीरीज मिस करे. क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही आराम मिल चुका है.

 

बता दें कि श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है. इस दौरान टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है. इसके अलावा फाइनल वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद 6 हफ्ते का गैप होगा जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस बीच गंभीर की गुहार पर किसी खिलाड़ी ने जवाब नहीं दिया है. रोहित और कोहली दोनों ही लंदन में अपने परिवार के साथ छुट्टी मना रहे हैं.

 

हार्दिक पंड्या से छिन सकती है टी20 कप्तानी


रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि हार्दिक पंड्या से टीम इंडिया की टी20 कप्तानी छिन सकती है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ये देखा गया है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार रहा है. 

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो