IND vs SA, Sanju Samson : साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 61 रन की धमाकेदार जीत से आगाज किया. भारत के लिए इस मैच में ओपनिंग करने वाले संजू सैमसन ने 50 गेंदों में 107 रन की शतकीय पारी. लेकिन फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन से एक गलती हो गई तो इस पर मार्को यानसन उनसे बैटिंग के दौरान भिड़ते नजर आए. ऐसे में संजू सैमसन के बचाव में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बीच में आए और वह यानसन से भिड़ गए .जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
संजू सैमसन ने क्यों भिड़े मार्को यानसन ?
दरअसल, भारत ने पहले खेलते हुए 202 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में पारी के 15वें ओवर में जब स्पिनर रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उनकी दूसरी गेंद पर गेराल्ड कोएट्जी ने सिंगल लिया. इस पर संजू सैमसन थ्रो कलेक्ट करने के चक्कर में पिच के डेंजर जोन में आ गए. जिस पर मार्को यानसन आपा खो बैठे और उन्होंने संजू सैमसन से कुछ कहा. यानसन और संजू के बीच फ़ौरन कप्तान सूर्यकुमार यादव आए और वह यानसन को जवाब देने लगे. तभी अंपायर ने बीच में हस्तक्षेप किया और उन्होंने मामले को शांत कराया. जिसके बाद सभी खिलाड़ी वापस चले गए. इसी घटना का वीडियो अब सामने आया है.
संजू सैमसन के शतक से जीती टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो संजू सैमसन ने इससे पहले बैटिंग करते हुए 50 गेंदों में सात चौके और 10 छक्के से 107 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 202 रनों का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 141 पर सिमट गई और उसे 61 रन से हार का सामान करना पड़ा. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें