भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीत ली. जोहानिसबर्ग में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत को 135 रन से विजय हासिल हुई. संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाबाद शतकों की मदद से टीम इंडिया ने एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद अर्शदीप सिंह के तीन विकेटों के दम पर मेजबान टीम को 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर कर दिया. इस कामयाबी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने नतीजों की चिंता नहीं की और अच्छी आदतों को बनाए रखा. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की मौज ले ली और कहा कि वे तो पहले दिन से बस बैठे थे और खेल का आनंद ले रहे थे.
साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में सपोर्ट स्टाफ गया है. गौतम गंभीर और बाकी कोचेज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. इस वजह से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से दूसरे कोचेज को भेजा गया. सूर्या ने इनके बारे में पूछे जाने पर कहा, 'वे केवल बैठे थे और पहले दिन से ही खेल का आनंद ले रहे थे. उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और हमसे कहा कि शो आप लोग ही चलाओ. आज भी संदेश साफ था कि जो करना चाहते हो वो करो. अगर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना है तो वह भी करो.'
सूर्या ने बताया कैसे साउथ अफ्रीका को हराया
भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग के बल्लेबाजों के लिए मददगार हालात में जबरदस्त खेल दिखाया. सैमसन, तिलक ने रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलते हुए भारत को टी20 इंटरनेशनल इतिहास के पांचवें सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. इस बारे में भारतीय कप्तान ने कहा, 'हालात के हिसाब से ढलने का कोई राज नहीं है. हमारी योजना स्पष्ट थी. पिछली बार जब हम यहां आए थे तब भी हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली थी और उसे ही जारी रखना चाहते थे. आज के मैच को लेकर हमने बात की और अच्छी आदतों को जारी रखना चाहते थे. नतीजों के बारे में नहीं सोचा और यह खुद से ही हो गया.'
सूर्या ने बैटिंग-बॉलिंग को सराहा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चारों मुकाबलों में भारत की बैटिंग और बॉलिंग ने छाप छोड़ी. इस बारे में सूर्या का कहना था कि तिलक और संजू में से किसी एक को भी चुनना काफी मुश्किल है. इन्होंने गजब की स्किल्स दिखाई है. इस बारे में टीम में बात हुई थी और उन्होंने उसे मैदान पर कर दिखाया. जहां तक बात बॉलिंग की है तो यह पता था कि जब रात में लाइट जलेगी और तापमान गिरेगा तब मदद मिलेगी. भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा ही किया और सही लाइन पर बॉल डाली. अब नतीजा सबके सामने है.
- बड़ी खबर: PCB को ICC ने दिया जोर का झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में ले जाने पर लगाई रोक
- NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने भारत को हराने वाले हीरो को निकाला, इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड में नहीं दी जगह, नए खिलाड़ी को बुलाया