Who is Ramandeep Singh : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद बीसीसीआई ने एक नहीं बल्कि दो टीम इंडिया का ऐलान किया. भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जहां टीम इंडिया का ऐलान किया गया. वहीं इसके अलावा अगले माह साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का भी ऐलान हुआ. इसमें तीन नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया. जिसमें रमनदीप सिंह का नाम भी शामिल है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है रमनदीप सिंह और उनको कैसे टीम इंडिया में एंट्री मिली.
रमनदीप सिंह ने ओमान में ठोकी फिफ्टी
आईपीएल में बल्ले से धमाल मचाने वाले रमनदीप सिंह इन दिनों ओमान में तिलक वर्मा में कप्तानी वाली इंडिया-ए का टीम हिस्सा हैं. इमर्जिंग टी20 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत से करीब 3450 किलोमीटर दूर ओमान के मैदान में अफगानिस्तान के सामने रमनदीप सिंह जब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी बीसीसीआई ने टी20 टीम इंडिया का ऐलान किया और रमनदीप सिंह का सपना साकार हो गया. रमनदीप ने ओमान के मैदान में अफगानिस्तान के सामने 34 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 64 रन की पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया को 203 रन के लक्ष्य के आगे अफगानिस्तान के सामने जीत नहीं दिला सके. इस तरह इंडिया-ए की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन रमनदीप सिंह का में इन ब्लू में शामिल होने का सपना साकार हो गया.
कौन है रमनदीप सिंह ?
रमनदीप सिंह की बात करें तो दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पंजाब से आता है. 27 साल की उम्र में उन्हें टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला. वह पंजाब के लिए अभी तक 23 लिस्ट ए मैचों में 397 रन और चार फर्स्ट क्लास मैचों में 167 रन बना चुके हैं. जबकि अभी तक कुल 57 टी20 मैचों में उनके नाम 544 रन दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीएल 2022 सीजन में वह मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैचों में 45 रन ही बना सके थे. इसके बाद आईपीएल 2024 सीजन में चैंपियन बनने वाली केकेआर के लिए 15 मैचों में 125 रन बनाए और पांच बार नॉट आउट रहे. रमनदीप सिंह काफी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और फिनिशर के रोल को अच्छी तरह से निभाना जानते हैं. इसके अलावा रमनदीप सिंह दाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते हैं और उनके नाम छह विकेट शामिल हैं.
ये भी पढ़ें