Exclusive: आशीष नेहरा ने बताया क्यों वे नहीं बन पाए भारतीय टीम के कोच, बोले- 9 महीने तक...

Exclusive: आशीष नेहरा ने बताया क्यों वे नहीं बन पाए भारतीय टीम के कोच, बोले- 9 महीने तक...
आशीष नेहरा अभी गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच हैं.

Story Highlights:

आशीष नेहरा आईपीएल में गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच हैं.

अभी गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच हैं.

गौतम गंभीर पिछले दिनों भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पद छोड़ दिया. उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद हट जाएंगे. इसके बाद हेड कोच के लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए थे. इनमें एक नाम आशीष नेहरा का था. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने अब इस बारे में पूरी कहानी बयां की है. उन्होंने बताया कि क्यों वे टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बने. नेहरा आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलिंग कोच थे.

नेहरा ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बारे में सोचा नहीं. उन्होंने इसका कारण बताया,

मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं. मेरे बच्चे अभी छोटे हैं. बच्चे तो गौतम गंभीर के भी छोटे हैं लेकिन सभी के विचार अलग होते हैं. इसलिए मैं जहां हूं वहां खुश हूं. मैं नौ महीने तक सफर करने के मूड में नहीं हूं.

 

 

नेहरा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने के सवाल पर कहा कि अगर फिटनेस सही रही तो खेल सकते हैं. लेकिन अभी काफी समय है. इसलिए अभी से कुछ कहना मुश्किल है. 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाने पर संशय जारी, PCB ने थक-हारकर आईसीसी पर छोड़ी उम्मीद

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने ट्रेनिंग से पहले लीक कर दी टीम इंडिया की प्लानिंग, ब्रॉडकास्टर के Video ने खोल दी पोल

IND vs SL: टीम इंडिया को हराने श्रीलंका ने बुलाया 21 साल का सनसनीखेज़ ऑलराउंडर, भारत में रहकर सीखे हैं पेस बॉलिंग के गुर