टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से बाजी मारी. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन बनाए थे. बारिश के कारण भारतीय टीम को इस मैच में 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला. इस रन चेज में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बड़ा बदलाव दिखा. ऋषभ पंत इस मैच में नंबर 3 की बजाय नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. अब अक्षर पटेल ने इसके पीछे की वजह बताई है.
क्यों बदली बैटिंग लाइनअप?
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बदलाव देखने को मिला. इस मैच में ऋषभ पंत को नंबर 3 की बजाय 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जिसपर अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने बताया कि इस रनचेज में टीम इंडिया लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का फायदा उठाना चाहती थी. इसलिए पंत को लेकर यह बदलाव किया गया. अक्षर पटेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
ये भी पढ़ें :-